जनपद फ़तेहपुर के ललौली क्षेत्र में आई बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों के प्रति मानवीय संवेदना

जनपद फ़तेहपुर के ललौली क्षेत्र में आई बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों के प्रति मानवीय संवेदना
आज दिनाँक 4/08/25 दोपहर 1 बजे इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,आरोग्य भारती,दी होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा ललौली इंटर कॉलेज में बनाए गए बाढ़ राहत शिविर में पहुंचकर उपजिलाधिकारी सदर अनामिका श्रीवास्तव जी की उपस्थिति में खाद्य सामग्री व औषधियां वितरित की गई।डॉ अनुराग द्वारा 140 पैकेट लाई,480 पैकेट बिस्कुट,96 पैकेट रस्क,20 पैकेट दालमोठ,10 किलो गुड़,10 किलो भुने चने व सभी बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों व उनके परिवारीजनों को बाढ़ के पानी के प्रभाव से होने वाली त्वचा रोग व सर्दी खांसी बुखार से सम्बंधित बीमारियों से बचाव एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि भी प्रदान की गई।उपजिलाधिकारी सदर द्वारा डॉ अनुराग के सेवाकार्य की सराहना व आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर तहसीलदार अमरेश कुमार सिंह,नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव सहित प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।
Balram Singh
India Now24