पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी , 2183 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा

पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी , 2183 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा
पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी , 2183 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचे और किसान कल्याण पर केंद्रित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने 2,183 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार, 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हैं। इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी में 2,183 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया। साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री ने किसान निधि योजना के तहत देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये के सीधे हस्तांतरण का आदेश दिया। प्रधानमंत्री मोदी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने जिन प्रमुख परियोजनाओं की घोषणा की उनमें वाराणसी-भदोही मार्ग का चार लेन चौड़ीकरण, रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, तथा कैंसर अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी इकाइयों जैसे उन्नत चिकित्सा उपकरणों की स्थापना शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए अथक प्रयास कर रही है। पिछली सरकारों ने अपने वादों में से एक भी पूरा नहीं किया। भाजपा सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करती है। पीएम किसान सम्मान निधि सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और इरादों की मिसाल बन गई है। सपा और कांग्रेस जैसी विकास विरोधी सरकारें अफवाहें फैलाती थीं और लोगों को हर संभव तरीके से गुमराह करती थीं। यह देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक निराश विपक्ष इन झूठी उम्मीदों के साथ जी रहा है। वे बस किसानों से झूठ बोल सकते हैं और उन्हें गुमराह कर सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि अपनी शुरुआत से ही बिना रुके चल रही है। अब तक लाभार्थी किसानों के खातों में 3.75 लाख करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं। अकेले काशी के किसानों को 900 करोड़ रुपये मिले हैं।
140 करोड़ देशवासियों की एकता ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बनी: पीएम मोदी
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ दिनों पहले मैं तमिलनाडु में था, मैं वहां 1000 साल पुराने एक ऐतिहासिक मंदिर गया था जिसे महान राजा राजेंद्र चोल ने बनवाया था। राजेंद्र चोल ने उत्तर भारत से गंगाजल लाकर उत्तर को दक्षिण से जोड़ा था। आज काशी तमिल संगमम जैसे प्रयासों के माध्यम से इसे आगे बढ़ाने का एक विनम्र प्रयास हो रहा है। देश की एकता की हर बात एक नई चेतना जगाती है और तभी ऑपरेशन सिंदूर सफल होता है। 140 करोड़ देशवासियों की एकता ही ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बनती है।
पीएम किसान सम्मान निधि भेजकर बोले मोदी- जब काशी से धन जाता है तो वह प्रसाद बन जाता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वह पल और आज किसानों को प्रणाम करने का अवसर। आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है। देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये PM किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए हैं और जब काशी से धन जाता है तो वह अपने आप प्रसाद बन जाता है।