ईसानगर खीरी : इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक की दबंगई, कई खाता धारकों के फाड़ डाले विड्रॉल और ट्रांसफर बाउचर

इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक की दबंगई, कई खाता धारकों के फाड़ डाले विड्रॉल और ट्रांसफर बाउचर
एसी रूम में बैठने के बावजूद भीषण गर्मी से साहब(बैंक मैनेजर) का पारा चढ़ा सातवें आसमान?
ईसानगर खीरी। ईसानगर स्थित इंडियन बैंक में बने एसी रूम में बैठने के बावजूद भीषण गर्मी से मैनेजर का पारा चढ़ा सातवें आसमान? शुक्रवार को बैंक मैनेजर ने कस्बा स्थित इंडियन बैंक के कई खाता धारकों के विड्रॉल और बाउचर फाड़ डाले और पैमेंट् नहीं होने दिया। इससे खाता धारकों में रोष व्याप्त है।
आरोप है कि शाखा प्रबंधक का रवैय्या अड़ियल व दबंगई युक्त है, खाता धारकों के बाउचर फाड़ देते हैं जिससे आने वाले खाताधारक मायूस होकर वापस लौट जाते हैं।
शुक्रवार को बैंक मैनेजर ने इंडियन बैंक के दो खाताधारकों के ट्रांसफर बाउचर व विड्राल फाड़ दिया जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है।
खाता धारकों का आरोप है कि उनसे दबंग मैनेजर ने कहा, नहीं निकालने देंगे तुम्हें तुम्हारा पैसा, जो करना हो कर लो , जबकि खाता धारक दो दिनों से बैंक के चक्कर काट रहा था।
शुक्रवार की दोपहर बैंक मैनेजर ने अपने केबिन में ईसानगर निवासी एक हार्ट पेसेंट( कोटेदार) खाता धारक का बाउचर फाड़ डाला।खाताधारक द्वारा बताया गया कि मैनेजर ने उनके साथ अभद्रता भी की। इसी दिन ईसानगर निवासी एक महिला खाताधारक का भी बैंक मैनेजर ने बाउचर फाड़ दिया। शाखा प्रबंधक ने बीते दिन भी बालूपुरवा निवासी एक महिला का बाउचर फाड़ दिया था।
खाताधारकों का आरोप है कि दबंग मैनेजर आए दिन खाताधारकों के साथ अभद्रता करता है व पैसे नहीं निकालने देता। बैंक मैनेजर के दबंग और अड़ियल रवैये से गुस्साए खाता धारकों में बैंक मैनेजर के प्रति आक्रोश फैल गया, दर्जनों खाता धारक लामबंद हो गए,पीड़ित खाताधारकों ने एलडीएम / उच्चाधिकारियों समेत मुख्यमंत्री से दबंग मैनेजर की शिकायत की है।