Breaking Newsभारत
गाजीपुर : पंचायत भवन निर्माण के लिए धनराशि जारी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।01/08/025को
पंचायत भवन निर्माण के लिए धनराशि जारी
गाजीपुर। निदेशक पंचायतीराज द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुदान संख्या-14 और 83 में बहुउद्देशीय पंचायत भवन के निर्माण के लिए जनपद गाजीपुर को धनराशि आवंटित की गई है। इस धनराशि के तहत 04 पंचायत भवन का निर्माण होना है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया है कि प्रथम किश्त के रूप में 50 प्रतिशत की धनराशि ग्राम पंचायत के संबंधित खाते में जिला कोषागार के माध्यम से अंतरित कर दी गई है। धनराशि जारी होने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा न करने पर जिलाधिकारी गाजीपुर ने संबंधित ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उ0प्र0 पंचायत राज अधिनियम- 1947 की धारा 95 (1) (छ) के तहत जारी किया गया है।