गाजीपुर : जिला खेल विकास प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।01/08/025को
जिला खेल विकास प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई सम्पन्न
गाजीपुर। जिला खेल विकास प्रोत्साहन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला खेल विकास प्रोत्साहन समिति गाजीपुर में अधिक से अधिक धनवृद्धि हेतु उपाय एवं संसाधनों पर विचार किया गया। बैठक में तहसील स्तर पर खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के गठन, राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिता और नवीन स्टेडियम छावनी लाइन गाजीपुर में क्रिकेट पिच का निर्माण एवं मिट्टी के कार्य हेतु निर्णय लिया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, दिव्यांगजन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।