Breaking Newsभारत
गाजीपुर : मां, पिता और बहन का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।01/08/025को
मां, पिता और बहन का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे
गाजीपुर। पुलिस ने एक बेटे द्वारा अपनी मां, पिता और बहन की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने की घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने अभियुक्त बेटे अभय यादव उर्फ भुट्टन को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसकी बहन ने उसकी जमीन अपने नाम करा ली थी और उसके माता-पिता उसकी बहन की बात मानते थे। इसी बात से नाराज होकर उसने अपनी मां, पिता और बहन की हत्या कर दिया था। पुलिस ने अभियुक्त को चौकिया तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।