गाजीपुर : उप जिलाधिकारी जखनिया ने संग्रह कार्यालय का किया निरीक्षण, वसूली कार्य की समीक्षा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।01/08/025को
उप जिलाधिकारी जखनिया ने संग्रह कार्यालय का किया निरीक्षण, वसूली कार्य की समीक्षा
गाजीपुर। उप जिलाधिकारी (एसडीएम) जखनिया रवीश गुप्ता ने गुरुवार को तहसील परिसर में संग्रह कार्यालय का निरीक्षण किया और वसूली कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अमीन मद वार समीक्षा वसूली प्रगति की जानकारी ली और ग्राम सभा हर्जाना के मद में₹45,825 की वसूली की पुष्टि की।
एसडीएम ने बताया कि जुलाई माह में कुल ₹1 करोड़ 7 लाख 128 रुपये की राजस्व वसूली की गई है। उन्होंने वसूली में और सुधार लाने के उद्देश्य से 10 बड़े बकायेदारों से शीघ्र वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही राजस्व वसूली में गति लाने के लिए सभी संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एक कर्मचारी से कार्य में शिथिलता पाए जाने पर स्पष्टीकरण भी मांगा गया। इसके अलावा तहसील परिसर में साफ-सफाई की स्थिति को लेकर भी एसडीएम ने विशेष निर्देश जारी किए और कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी।
एसडीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि राजस्व वसूली शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।