Breaking Newsभारत
गोरखपुर : खजनी तहसील में बवाल:-तहसीलदार की गाली से आहत पेशकार ने दिया इस्तीफा, कर्मचारी हड़ताल की चेतावनी

गोरखपुर
खजनी तहसील में बवाल:-तहसीलदार की गाली से आहत पेशकार ने दिया इस्तीफा, कर्मचारी हड़ताल की चेतावनी
खजनी तहसील में तहसीलदार द्वारा कथित गाली-गलौज और अपमान से आहत होकर वरिष्ठ सहायक (पेशकार) सुशील कुमार श्रीवास्तव ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि 29 जुलाई को कोर्ट कार्यवाही के दौरान तहसीलदार ने उन्हें माँ-बहन की गालियाँ दीं और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया।
वरिष्ठ कर्मचारी ने इसे मानसिक उत्पीड़न बताया है। घटना के विरोध में राजस्व विभाग के कर्मचारी लामबंद हो गए हैं और तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो जिलेभर में कार्य बहिष्कार किया जाएगा। मामला अब जिलाधिकारी तक पहुंच चुका है।