लखनऊ में 28 जुलाई के कार्यक्रम

लखनऊ में 28 जुलाई के कार्यक्रम
कांवड़ यात्राकानपुर से चलकर 55 कांवड़ियों का जत्था राजेंद्रनगर स्थित महाकाल मंदिर पहुंचेगा, यहां उनका स्वागत होगा सुबह 11 बजे।शुभारंभउत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस की ओर से दरोगाबाग स्थित कार्यालय में वर्टिकल इंटरेक्शन कोर्स का शुभारंभ सुबह 9:45 बजे।कार्यशालाडॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में सर्पदंश के विषय में मिथक और उपचार विषय पर कार्यशाला दोपहर 2 बजे।नाटकहेल्पिंग हर्ट्स फाउंडेशन की ओर से नाटक लैला मजनूं का मंचन संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे प्रेक्षागृह में शाम सात बजे।बिल्डर्स-डेवलपर्स मीटरियल एस्टेट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बिल्डर्स एंड डेवलपर्स मीट का आयोजन गोमतीनगर स्थित दयाल पैराडाइज में दोपहर तीन बजे।नगर भ्रमणश्री कोतवालेश्वर मंदिर समिति की ओर से महादेव की चांदी की पालकी का नगर भ्रमण मंदिर परिसर से शाम 4 बजे से।पैदल मार्चविश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारी धर्मांतरण के मुद्दे पर पैदल मार्च करेंगे कैसरबाग स्थित पुराना हाईकोर्ट चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक सुबह 11 बजे।खेलजिला स्तरीय बालिका वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हॉल में सुबह दस बजे से।जिला फुटबॉल लीग चौक स्टेडियम में शाम चार बजे से।