Breaking Newsभारत

गोरखपुर नगर निगम को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 75 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। यह राशि सड़क सुधार, डस्ट मैनेजमेंट, हरियाली विकास और अन्य गतिविधियों पर खर्च की जाएगी

गोरखपुर नगर निगम को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 75 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। यह राशि सड़क सुधार, डस्ट मैनेजमेंट, हरियाली विकास और अन्य गतिविधियों पर खर्च की जाएगी

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत नगर निगम को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 75 करोड़ रुपये की स्वीकृति शासन स्तर पर मिलनी है। यह राशि शहर की वायु गुणवत्ता सुधार के लिए चिह्नित गतिविधियों जैसे सड़क सुधार, डस्ट मैनेजमेंट, हरियाली विकास, मियावाकी पौधरोपण, स्मार्ट पार्किंग निर्माण और जन-जागरूकता अभियानों पर खर्च की जाएगी। जल्द ही पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में गठित गोरखपुर शहर स्तरीय क्रियान्वयन समिति (सीएलआईसी) की नगर निगम में बैठक कर जरूरी प्रस्ताव पर स्वीकृति ली जाएगी। महानगर में 45 करोड़ से बनेगा स्पंज पार्क महानगर में पहला स्पंज पार्क करीब 25 एकड़ भूमि पर महेसरा में बनेगा।

यहां पर मियावाकी वन भी लगाया जाएगा। स्पंज गार्डन का उद्देश्य वर्षा जल का अधिक प्रभावी ढंग से प्रबंधन करना है। इसके अलावा सड़कों पर डस्ट मैनेजमेंट के लिए एंड-टू-एंड पेविंग के तहत पक्का फर्श बिछाया जाएगा ताकि धूल न उड़े। वर्जन इस राशि का उपयोग सही दिशा में होने पर गोरखपुर देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो सकता है, जहां वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया जाएगा। जल्द ही सीएलआईसी की बैठक बुला कर कार्ययोजना बना ली जाएगी। -गौरव सिंह सोगरवाल, नगर आयुक्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button