गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर में प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी कुश्ती प्रतियोगिता आज से कल मुख्यमंत्री करेंगे समापन

गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर में प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी कुश्ती प्रतियोगिता आज से कल मुख्यमंत्री करेंगे समापन
प्रदेशभर के 300 पहलवान प्रतियोगिता में ले रहे हैं भागखेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे उद्घाटन, कल मुख्यमंत्री करेंगे समापनगोरखपुर। नागपंचमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता सोमवार से शुरू होगी। इसमें विश्व स्तरीय पहलवानों समेत 300 से अधिक पहलवान प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 10 बजे खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे। मंगलवार को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी होंगे।क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश केसरी, उत्तर प्रदेश कुमार व वीर अभिमन्यु तीन वर्गों में होगी। इसमें प्रदेश के विभिन्न मंडलों, कुश्ती छात्रावासों, स्पोर्ट्स कॉलेजों समेत कई जिलों के पहलवान भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश केसरी के विजेता को पुरस्कार के रूप में 1.01 लाख रुपये नकद व गदा और उप विजेता को 51 हजार रुपये प्राप्त होंगे। उत्तर प्रदेश कुमार वर्ग में विजेता को एक लाख रुपये नकद, गदा व प्रमाणपत्र और उप विजेता को 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। केसरी और कुमार दोनों की स्पर्धाओं में तृतीय पुरस्कार के रूप में दो-दो पहलवानों को 21-21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि वीर अभिमन्यु का खिताब जीतने वाले को 51 हजार रुपये नकद व गदा और उप विजेता को 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त होगा। तृतीय पुरस्कार के रूप में दो पहलवानों को 11-11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।