गाजीपुर : स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने हेतु ‘नंदिनी वेलनेस/फिटनेस क्लब एवं न्यूट्रिशन सेंटर’ का शुभारंभ

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।27/07/025को
स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने हेतु ‘नंदिनी वेलनेस/फिटनेस क्लब एवं न्यूट्रिशन सेंटर’ का शुभारंभ
जखनियां, गाजीपुर।गाजीपुर जिले के जखनिया तहसील मंदरा रोड पर स्थित राजीव गांधी इं का के प्रांगण में’नंदिनी वेलनेस/फिटनेस क्लब एवं न्यूट्रिशन सेंटर’ का उद्घाटन हुआ। यह सेंटर स्वस्थ जीवनशैली, वजन प्रबंधन और पोषण संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
सेंटर द्वारा दिए जा रहे मुख्य सेवाओं में वजन घटाने/बढ़ाने, फिटनेस ट्रेनिंग, पोषण परामर्श, स्किन और चाइल्ड हेल्थ, ज्वाइंट व हॉर्मोनल हेल्थ तथा ब्रेन हेल्थ शामिल हैं। यहाँ 80% न्यूट्रीशन, 20% एक्सरसाइज और 100% फिटनेस पर बल दिया जाता है।
सेंटर की विशेषता यह भी है कि यहाँ 3 दिनों का फ्री ट्रायल जूम एप के माध्यम से उपलब्ध है, जिससे लोग अपनी सेहत की मुफ्त जांच और फिटनेस का अनुभव ले सकते हैं। BMI, RM, वजन, फैट, विज़रल फैट और बॉडी एज की जाँच करके उन्हें बेहतर हेल्थ गाइडेंस दी जाती है।
फिटनेस कोच सच्चितानंद पाण्डेय एवं श्रीमती मीना पाण्डेय के अनुसार, आज के समय में खानपान और रहन-सहन की गलतियों के कारण लोग मोटापा, कमज़ोरी, ब्लड शुगर, थायराइड, जोड़ों का दर्द, माइग्रेन, महिलाओं की हार्मोनल समस्याओं जैसी कई बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। इस सेंटर के माध्यम से लोगों को एक बेहतर जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी जा रही है।
क्षेत्रीय गणमान्य लोग काफी संख्या में उपस्थित हुए तथा सीनीयर कोच राजेश सिंह तथा अश्विनी पाण्डेय से परामर्श लिए।