गाजीपुर : दुल्लहपुर बाजार में नीतू बजाज शोरूम का भव्य उद्घाटन, क्षेत्रीय प्रबंधक अनिरुद्ध सिंह रहे मुख्य अतिथि

गाजीपुर : दुल्लहपुर बाजार में नीतू बजाज शोरूम का भव्य उद्घाटन, क्षेत्रीय प्रबंधक अनिरुद्ध सिंह रहे मुख्य अतिथि
बेद प्रकाश पाण्डेय, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर
दिनांक: 24/07/2025
दुल्लहपुर, गाजीपुर। दुल्लहपुर बाजार में आज नीतू बजाज शोरूम का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि यू.पी. ग्रामीण बैंक गाजीपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अनिरुद्ध सिंह रहे, जिन्होंने फीता काटकर शोरूम का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बैंक मैनेजर पटकनिया शाखा श्री अगम गुप्ता और बैंक मैनेजर जंगीपुर शाखा श्री अविनाश गुप्ता भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस नए बजाज टू-व्हीलर शोरूम के खुलने से क्षेत्रवासियों को अब बाइक और स्कूटर की खरीददारी, सर्विसिंग और स्पेयर पार्ट्स की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगी।
उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शोरूम के प्रोपराइटर पवन तिवारी बाबा, निहाल सिंह, विजय कुमार सिंह बबलू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह उर्फ मसाला सिंह, इंडिया नाऊ 24 के चीफ एडिटर प्रभंजन तिवारी, आरएम यूपी बड़ौदा बैंक के अनिरुद्ध सिंह (यदि यह नाम दोहराव हो तो स्पष्ट करें), व्यापारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक सम्मिलित थे।
कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित अतिथियों एवं ग्राहकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।
नीतू बजाज शोरूम अब दुल्लहपुर बाजार में आधुनिक सुविधाओं और संपूर्ण बजाज रेंज के साथ ग्राहकों की सेवा में समर्पित है।
इस अवसर पर सदर विधायक श्री जय किशन साहू ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रतिष्ठान न केवल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने शोरूम संचालकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि और गुणवत्ता ही किसी व्यवसाय की सच्ची पूंजी होती है।