गुरुग्राम : उच्चतर शिक्षा विभाग के डायरेक्टर ने द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज की खूब सराहना की

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
उच्चतर शिक्षा विभाग के डायरेक्टर ने द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज की खूब सराहना की
आज द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में उत्सव का माहौल था ।
कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रोफेसर लीलमणी गौड़ ने बताया कि आज औचक निरक्षण के लिए पंचकुला से उच्चतर शिक्षा विभाग के डायरेक्टर एस. नारायण कॉलेज आए थे। कॉलेज के प्रवेश द्वार से लेकर परिसर के कौने कौने में झाँकने के बाद जब सब कुछ दुरुस्त और साफ़ सुथरा दिखायी दिया तो डायरेक्टर की ख़ुशी का ठिकाना न रहा । उन्हें सभागार में संबोधन के लिए बुलाया गया ।प्रिंसिपल डॉ पुष्पा अंतिल ने अंग-वस्त्र भेंट कर उनका विधिवत स्वागत किया ।अपने संबोधन में वे बार बार यही कहते सुने गए कि मुझे प्रिंसिपल डॉ पुष्पा अंतिल की कार्यशैली और उच्च मानकों को देख कर गर्व की अनुभूति हो रही है ।स्टाफ द्वारा प्रत्येक विषय को बेहतरीन तरीके से पटल पर रखा गया ।सारी व्यवस्थाएँ एक तय मानक को दर्शाती नजर आई ।
इस दौरान पी पी टी के माध्यम से कॉलेज की रूपरेखा व्यक्त की गई ।आने वाली चुनौतियों का पटाक्षेप किया गया । अलग अलग विषयों पर चर्चा एवं विचार व्यक्त किए गए । निदेशक ने विद्यार्थियों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना ।मंच संचालन प्रो.डॉ.अंजना नागपाल ने किया ।विषयों की प्रस्तुति प्रो. निताशा जून ने की । प्रश्नोत्तरी काल में डॉ राजकुमार शर्मा , पद्मश्री डॉ सुनील डबास आदि ने कुछ विषयों पर गंभीर चर्चा की ।
अंत में प्रिंसिपल डॉ पुष्पा अंतिल ने डायरेक्टर एस नारायण को कॉलेज की तरफ़ से धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस दौरान दो सौ के आसपास स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।