गाजीपुर : जखनिया ग्राम न्यायालय को दीवानी में परिवर्तित किया जाय, अधिवक्ताओं के बाद अब सर्दलीय संघर्ष समिति ने उठाई मांग।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।20/07/025को
जखनिया ग्राम न्यायालय को दीवानी में परिवर्तित किया जाय, अधिवक्ताओं के बाद अब सर्दलीय संघर्ष समिति ने उठाई मांग।
जखनिया ,गाजीपुर।जखनिया ग्राम न्यायालय को दीवानी न्यायालय में परिवर्तित किया जाए इस तरह की मांग तहसील जखनिया के अधिवक्ता गण द्वारा की गई है मैं उसी क्रम में सर्वदलिक संघर्ष समिति के लोग इसके संबंध में पत्रक के माध्यम से अपनी मांग को रखेंगे सर्वदलीय संघर्ष समिति इस मांग का समर्थन करते हुए अधिवक्ताओं के साथ हैं संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने कहा कि जखनिया में आवश्यक रूप से दीवानी न्यायालय कायम होना चाहिए हर सुविधा दीवानी न्यायालय की रखती है। जखनियां तहसील क्षेत्र के लोगों को दीवानी न्यायालय सैदपुर का चक्कर लगाना पड़ता है जबकि ग्राम न्यायालय में हमारे यहां जज बैठते हैं इस Court को दीवानी कोर्ट में परिवर्तित कर दिया जाए जिससे जखनिया के लोगों को सैदपुर का चक्कर काटना न पड़े। हर तहसील स्तर पर दीवानी न्यायालय अवश्य होनी चाहिए आज उसकी महती आवश्यकता है। सर्वदलीय तहसील विकास एवं जन कल्याण संघर्ष समिति जखनिया गाजीपुर बहुत पहले भी दीवानी कोर्ट के लिए पहल कर चुकी है इसके लिए समिति फिर से अपना प्रयास शुरू करने जा रही है दीवानी कोर्ट के लिए तहसील परिसर में पश्चिम तरफ जमीन भी उपलब्ध है उसका गेट पश्चिम तरफ लग जाएगा कोर्ट वही बननी चाहिए।