गाजीपुर जखनियां : बैनामे की जमीन पर काम करने गए, विपक्ष द्वारा काम रोका गया।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।20/07/025को
बैनामे की जमीन पर काम करने गए, विपक्ष द्वारा काम रोका गया।
गाजीपुर जखनियां धीर जोत गांव चौजा खास में जमीनी विवाद आज तुल पकड़ लिया विपक्षी के उपर सुनील कुमार मौर्य द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि घास के आड़ में बिजली का नंगा तार बिछा दिया गया संयोग इतना था कोई जान माल की हानि नहीं हुई।
वही आज सुबह जब मजदूर आए तो एक कुत्ता साथ में चला गया और तार के चपेट आने से कुत्ते की मौत हो गई इसे देख मजदूर वहा से दूर भाग खड़े हुए वहीं मांधाता मौर्य का कहना है कि करेंट मुझे भी लगा लेकिन मैं समझ नहीं पाया की करंट कहां से आ रहा है किसी इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को फोन के माध्यम से दिया गया पुलिस ने आकर करेंट को काट कर तार हटवाया l
वही जिस पर करेंट लगाने का आरोप है उनसे बात करने पर उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को लेकर यह तार बिछाया जाता है और उसी तरह से छोड़ दिया जाता है उसमें स्विच लगा दिया जाता है उसी से झालर बल्ब तमाम जलाया जाता है मेरी नियत किसी के जान माल की हानि पहुंचाने की नहीं थी । जमीन का विवाद है वह जिसका होगा न्यायीक तरीके से उसकी होगी।
कोतवाल भुड़कुडा़ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।