Breaking Newsभारत
फतेहपुर : असोथर थाने के अंदर फरियादी का हाल बेहाल, वायरल हुई तस्वीर

फतेहपुर के असोथर थाने के अंदर फरियादी का हाल बेहाल, वायरल हुई तस्वीर
फतेहपुर – असोथर थाना परिसर से एक चौंकाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला फरियादी थक-हार कर जमीन पर बने चबूतरे पर लेटी हुई नजर आ रही है, जबकि कुछ अन्य लोग वहीं बैठे हैं।
बताया जा रहा है कि यह महिला अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची थी, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी सुनवाई नहीं होने से निराश और थकी हुई महिला जमीन पर ही लेट गई।
तस्वीर में थाना परिसर की साफ-सफाई की बदहाली और अव्यवस्था भी साफ देखी जा सकती है, जिससे न केवल पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि फरियादियों के साथ हो रहे व्यवहार पर भी गंभीर चिंता जताई जा रही है।
Balram Singh
India Now24