Breaking Newsभारत

खागा फतेहपुर : एडीएम से वार्ता हड़तालरात वकील एफआईआर पर अड़े

एडीएम से वार्ता हड़तालरात वकील एफआईआर पर अड़े

-एडीएम ने कप्तान से बात कर निर्णय से अवगत कराने हेतु समय मांगा

खागा फतेहपुर। वकील रवि कुमार के मामले में संघर्ष समिति के नेतृत्व में वकीलों ने प्रदर्शन कर नारेबाज़ी करने के साथ शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित अधिवक्ता की तरफ़ से एफआईआर दर्ज कराने की अपनी पुरानी मांग दोहराई l

संघर्ष समिति के नेतृत्व में दिए ज्ञापन के बाद एडीएम से वार्ता में संतोषजनक आश्वासन ना मिलने से नाराज वकीलों ने आगे आंदोलन और तेज करने की बात कही है जिसमे कोतवाली का घेराव करने की रणनीति भी शामिल है l

पीड़ित अधिवक्ता का आरोप कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी चौकीदार की तत्काल एफ आई आर दर्ज कर ली और वकील की रिपोर्ट लिखने टालमटोल कर रही है।बीते समाधान दिवस में वकीलों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि पीड़ित अधिवक्ता रवि कुमार की एफ आई आर ना दर्ज करके अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज एफ आई आर को सपंज कर दिया जाएगा एसपी के इस आश्वासन पर सारे अधिवक्ता मान गए थे लेकिन बुधवार की देर शाम वकीलों को सूचना मिली की आईओ ने अधिवक्ता के विरुद्ध दर्ज एफ आई आर को स्पंज ना कर मामले में एफआर लगा दी है एफआर का मतलब पुलिस ने वादी के पास कोर्ट में एफआर प्रोटेस्ट करने का विकल्प खुला छोड़ दिया यानी इस मामले में पीड़ित अधिवक्ता को अधूरा न्याय मिला सैकड़ो अधिवक्ताओ ने एक सुर में कहा कि अब पुलिस को हमारे पीड़ित अधिवक्ता साथी की तरफ़ से भी एफ आई आर दर्ज करनी पड़ेगी भले ही उसमे बाद में एफआर लगा दी जाए क्यूंकि अगर विपक्षी अपनी एफआर को चैलेंज करेगा तो हमारे अधिवक्ता साथी के पास भी एफ आर चैलेंज का विकल्प खुला रहेगा।

अभी तक यह लड़ाई पाँच सदस्सीय संघर्ष समिति राजेंद्र सिंह एडवोकेट, अनिल सिंह एडवोकेट, रामसखा द्रिवेदी एडवोकेट ,मालखान सिंह एडवोकेट, तथा मोहम्मद इसराइल फ़ारूक़ी एडवोकेट के नेतृत्व में लड़ी जा रही थी लेकिन अब इस लड़ाई में और ज़्यादा धार देने के लिए एल्डर कमेटी के अध्यक्ष द्वारा नए सिरे से ग्यारह सदस्यीय संशोधित संघर्ष समिति गठित की गई है जिसमें राजेंद्र सिंह एडवोकेट, आनंद मोहन त्रिपाठी एडवोकेट, हनुमान सिंह यादव एडवोकेट, राजकुमार दुबे एडवोकेट , संजय सिंह एडवोकेट, रामसखा द्रिवेदी एडवोकेट, मलखान सिंह एडवोकेट, इसराइल फ़ारूक़ी एडवोकेट, जैनेन्द्र प्रजापति एडवोकेट, कुमार कपिल एडवोकेट और नीतू जयसवाल एडवोकेट शामिल हैंl

इनके नेतृत्व में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में सैकड़ो अधिवक्ताओ के साथ ज्ञापन देकर संघर्ष समिति ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन पीड़ित वकील रवि की तरफ़ से अपने चौकीदार के ख़िलाफ़ एफ आई आर दर्ज नहीं करता तो आंदोलन और तेज होगा कोतवाली का घेराव किया जाएगा एडीएम से हुई वार्ता में एडीएम ने कहा कि वो कप्तान से बात कर एसडीएम के माध्यम से संघर्ष समिति को अपने निर्णय से जल्द ही अवगत करा देंगेl

फ़िलहाल सभी अदालतों के साथ बैनामा रजिस्ट्री सटाँप बिक्री सहित पूर्ण रुप कलम बंद हड़ताल चल रही है l

इस मौके पर एल्डर कमेटी के अध्यक्ष श्रीकृष्ण श्रीवास्तव एडवोकेट , संघर्ष समिति के सभी ग्यारह सदस्य राजेंद्र सिंह एडवोकेट, आनंद मोहन त्रिपाठी एडवोकेट, हनुमान सिंह यादव एडवोकेट, राजकुमार दुबे एडवोकेट , संजय सिंह एडवोकेट, रामसखा द्रिवेदी एडवोकेट, मलखान सिंह एडवोकेट, इसराइल फ़ारूक़ी एडवोकेट, जैनेन्द्र प्रजापति एडवोकेट, कुमार कपिल एडवोकेट और नीतू जयसवाल एडवोकेट तथा अरविन्द पांडे एडवोकेट, श्याम कुमार गुप्ता पंकज एडवोकेट,राजा राजेंद्र सिंह एडवोकेट , बलवंत सिंह एडवोकेट, यूसुफ सिद्दीकी एडवोकेट, इंद्रेश पांडे एडवोकेट, अशोक गुप्ता एडवोकेट , सुशील नारायण शुक्ला एडवोकेट,केशचंद्र मिश्रा एडवोकेट, धर्मेंद्र सिंह, कृष्णाकांत त्रिवेदी, अखिलेश सिंह यादव एडवोकेट , जितेंद्र द्रिवेदी एडवोकेट, नदीम सिद्दीकी एडवोकेट, महजाब सिद्दीकी एडवोकेट , हनुमान सिंह यादव एडवोकेट, जितेंद्र यादव , आशुतोष पांडेय, राजकुमार दुबे, शालू अग्रहरि , राम रखन सिंह , वीरेंद्र सिंह तोमर एडविकेट, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह,शकील सिद्दीकी, लक्षमीशंकर अवस्थी, धीरेंद्र गुप्ता, मनेंद्र सिंह एडवोकेट , रामप्रताप सिंह यादव, राहुल तिवारी, नीतू जयसवाल एडवोकेट, के के तिवारी एडवोकेट, अविनाश यादव, पंकज एडवोकेट , आशीष दीक्षित, महेश सिंह, संदीप सिंह अंकित द्विवेदी,अजय सिंह, योगेन्द्र सिंह यादव एडवोकेट,केशवशरण राम यादव एडवोकेट,शिव प्रतापसिंह एडवोकेट,प्रशांत यादव एडवोकेट, मनोज सिंह एडवोकेट, रंजीत पटेल एडवोकेट, नीरज एडवोकेट,आलोक, चंदन बाबू एडवोकेट, महेश यादव एडवोकेट,अनुपम एडवोकेट,हिमांशु विश्वकर्मा एडवोकेट,सहित सैकडो अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

Balram Singh
India Now24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button