फतेहपुर भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत ) का कल से अनिश्चित कालीन का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी चालू

फतेहपुर भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत ) का कल से अनिश्चित कालीन का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी चालू
– किसानों की मांग जब तक खागा से नौबस्ता मार्ग गड्ढा मुक्त नहीं होगा तब तक किसान अपने घर जाने को तैयार नहीं
– किसानों ने कहा कि हम रोड टैक्स देते हैं फिर भी हमें आए दिन जान जोखिम में डालकर चलना पड़ता है कितने राहगीरों की जाने चलीं गईं, आखिर इसका जिम्मेदार कौन ?
– किसान महा पंचायत बना धरना का रूप, आज धरना प्रदर्शन ले सकता है विकराल आंदोलन रूप
बताते चले कि खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष अंतर्गत खजुरियापुर गांव के धूमन कुआं के समीप 18 जुलाई से किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है, जिसमें बीते शुक्रवार को उप जिलाधिकारी खागा,नायब तहसीलदार ऐरायाँ,एवं विद्युत जेई, पीडब्ल्यूडी जेई, स्थानीय पुलिस फोर्स सहित रहें।
हालांकि पूरे दिन किसानों को अधिकारियों द्वारा लगातार आश्वासन देने का काम किया गया लेकिन किसानों ने बिजली और सड़क की मांग को लेकर अड़े रहे। बता दें कि शुक्रवार की देर रात भर किसानों ने सड़क के किनारे बैठकर धरना देते रहें, और शनिवार की भोर सुबह होते ही फिर किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया कहा यदि अधिकारियों द्वारा आज हमारी सड़क की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो यह धरना प्रदर्शन आंदोलन का रूप ले लेगा। क्योंकि खागा नौबस्ता मार्ग से दर्जनों स्कूली वाहनों का आवागमन के साथ-साथ साइकिल से हम किसानों के बच्चे स्कूल आते जाते हैं जो की आए दिन गिर कर चुटहिल होते रहते हैं। और इस मार्ग की लिखित रूप से अधिकारियों को कई बार अल्टीमेट दिया गया था लेकिन अधिकारियों के कार्यशैली के रवैया में कोई सुधार नहीं आया था जिससे हमें अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर अधिकारियों को बताना चाहते हैं की अब हम और नहीं बर्दाश्त करेंगे और ना ही हम अब इस गड्ढा युक्त सड़क से अपने बच्चों की जीवन को जोखिम में नहीं डालेंगे।
– वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया की गड्ढा मुक्त का कार्य कल से शुरू करवा दिया गया है यह कार्य सोमवार तक पूरा हो जाएगा।
Balram Singh
India Now24