Breaking Newsभारत

गोरखपुर : अनिश्चितकालीन अनशन के पांचवें दिन बिगड़ी डॉ.सम्पूर्णानन्द मल्ल की तबीयत

ब्रेकिंग गोरखपुर

– अनिश्चितकालीन अनशन के पांचवें दिन बिगड़ी डॉ.सम्पूर्णानन्द मल्ल की तबीयत

– विश्वविद्यालय गेट के बाहर अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं डॉ सम्पूर्णानन्द मल्ल

– सीओ गोरखनाथ ने अनशन के चौथे दिन घर में पहुंच कर दी डॉ संपूर्णानंद मल्ल को जीवन बर्बाद करने की धमकी

– डॉ संपूर्णानंद बोले मैं योग्य हूं,राष्ट्रपति’ राज्यपाल भी मुझे अयोग्य नहीं ठहरा सकते,जो कुलपतियों के नियोक्ता हैं।

– मेरी लिखी शोध पुस्तक “पुरातत्व की अनुसंधान प्रणाली’ PG स्तर पर ‘मेथड्स एंड थ्योरी’पाठ्यक्रम की ऐसी पुस्तक है जों न इसके पहले लिखी गई है शायद न बाद में लिखी जाए-डॉ सम्पूर्णानन्द मल्ल

– यदि प्रथम श्रेणी PG यूजीसी नेट DU से आर्कियोलॉजी’हिस्ट्री’का पीएचडी अयोग्य तो भारत के किसी विवि का कोई आचार्य योग्य नहीं- डॉ मल्ल

– ”नॉन मेथाडोलॉजी”प्लेगिरिज्म”
आमरण अनशन के पांचवें दिन किया जिम्मदारों से निवेदन

– राष्ट्रपति से लेकर राज्यपाल तक जिम्मेदार मंत्री से लेकर कुलपति तक कई दर्जन लेटर लिखने के बावजूद भी कोई कार्यवाही व सुनवाई नहीं- डॉ मल्ल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button