Breaking Newsभारत
लखनऊ कल से दो दिन चलेगा हेलमेट, सीट बेल्ट चेकिंग अभियान

लखनऊ कल से दो दिन चलेगा हेलमेट, सीट बेल्ट चेकिंग अभियान
लखनऊ। अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान के पूरा होने के बाद शनिवार से परिवहन आयुक्त बीएन सिंह के निर्देश पर दो दिवसीय चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। यह विशेष चेकिंग अभियान हेलमेट व सीटबेल्ट के लिए होगा। बगैर सीटबेल्ट व हेलमेट चलने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। आरटीओ प्रवर्तन प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार को हजरतगंज में सुबह 10:30 बजे अभियान शुरू होगा। खास बात यह है कि मंडल के नौ यात्री कर अधिकारी पीटीओ इस अभियान में शामिल होंगे। हजरतगंज के अतिरिक्त इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, घंटाघर, महानगर चौराहा, बंगला बाजार में भी यह अभियान चलाया जाएगा।