गाजीपुर : श्रावण मास को लेकर दुल्लहपुर पुलिस की पैदल गश्त, थानाध्यक्ष ने राहगीरों से किया संवाद

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/07/025को
श्रावण मास को लेकर दुल्लहपुर पुलिस की पैदल गश्त, थानाध्यक्ष ने राहगीरों से किया संवाद
दुल्लहपुर, गाजीपुर। श्रावण मास के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थानाध्यक्ष के.पी. सिंह एवं उप निरीक्षक श्रीमन नारायण पाठक ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर लोगों से संवाद किया। यह गश्त संवेदनशील स्थानों और प्रमुख मार्गों पर की गई, जहां श्रावण पर्व के दौरान कांवरियों की अधिक आवाजाही रहती है।
गश्त के दौरान थानाध्यक्ष के.पी. सिंह ने स्थानीय राहगीरों और दुकानदारों से बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी साझा की। उन्होंने लोगों से अपील की कि श्रावण मास में कांवरियों को मार्ग देने में सहयोग करें और यदि कहीं कोई असुविधा या अव्यवस्था दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कांवर यात्रा की सुरक्षा और सुचारु संचालन के लिए पुलिस बल हर स्थान पर तैनात किया गया है और सभी अधिकारी क्षेत्र में सतर्क निगरानी बनाए हुए हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जन सहयोग और पुलिस की सतर्कता से क्षेत्र में पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जाएगा।
पुलिस की यह पहल स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा और भरोसे का माहौल बनाने में सहायक साबित हो रही है। लोगों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि श्रावण पर्व बिना किसी बाधा के शांतिपूर्वक सम्पन्न होगा।