गाजीपुर : जखनिया में साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन, दुकानदारों में आक्रोश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/07/025को
जखनिया में साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन, दुकानदारों में आक्रोश
जखनिया, गाजीपुर। भुड़कुंडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जखनिया बाजार में साप्ताहिक बंदी व्यवस्था पूरी तरह बेअसर साबित हो रही है। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के हित और विश्राम को ध्यान में रखते हुए हर शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी निर्धारित की गई है, लेकिन इस आदेश का पालन नहीं हो रहा है।
जखनिया बाजार सहित शिव मंदिर के पास स्थित सभी किराना दुकान हर शुक्रवार को भी खुली पाई जाती है, जो साप्ताहिक बंदी का सरेआम उल्लंघन है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कई बार दुकानदार को नियमों का पालन करने की हिदायत दी, लेकिन इसके बावजूद वह लगातार दुकान खोलकर दुकानदार बिक्री करते नजर आ रहे हैं।
इस स्थिति से बाजार के अन्य दुकानदारों में गहरा रोष व्याप्त है। उन्हें लगता है कि कुछ दुकानदार नियमों को ताक पर रखकर अनुशासित व्यापारियों के साथ अन्याय कर रहे हैं। व्यापार मंडल के सदस्यों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन न करे और बाजार में समानता और अनुशासन बना रहे।