Breaking Newsभारत

अब 2 नहीं लखनऊ को मिलेंगी 3 अमृत भारत ट्रेनें, कल पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

अब 2 नहीं लखनऊ को मिलेंगी 3 अमृत भारत ट्रेनें, कल पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

अब 2 नहीं लखनऊ को मिलेंगी 3 अमृत भारत ट्रेनें, कल पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, बिहार, पश्चिम बंगाल जाना होगा आसानलखनऊ. लखनऊ से बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों का सफर अब और आसान होने वाला है। रेलवे प्रशासन गोमतीनगर से मालदा टाउन(पश्चिम बंगाल), गोमतीनगर से दरभंगा(बिहार) और बापूधाम मोतिहारी(बिहार) आनंदविहार वाया लखनऊ के लिए 18 जुलाई से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोतिहारी से वर्चुअल प्रोग्राम के जरिए ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेनें अयोध्या के रास्ते चलेंगी। इन ट्रेनों के नियमित संचालन के लिए रेलवे बोर्ड जल्द आदेश जारी करेगा। रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने दोनों अमृत भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी जारी की है.

1. यह है मालदा डाउन गोमतीनगर की टाइमिंगमालदा टाउन से गोमतीनगर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक बृहस्पतिवार शाम 7:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में अमृत भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से प्रत्येक शुक्रवार शाम 6:40 बजे चलकर मालदा टाउन शाम 4:40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर और जनरल की 22 बोगियां होंगी। ट्रेन न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, कुईल, शेखपुर, नवादा, तिलैया, गया, देहरी आन सोन, सासाराम, भबुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।

2. दरभंगा गोमतीनगर की समयसारिणी15561 दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को दोपहर तीन बजे दरभंगा से चलकर अगली सुबह 5:35 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 15562 अमृत भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से प्रत्येक रविवार सुबह 8:15 बजे चलकर रात 12:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। ट्रेन अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, हरीनगर, नरकटियागंज, सिकटा, रक्सौल, घोरासन, बैरंगिया, जनकपुर रोड और कमतौल स्टेशनों पर रुकेगी।

——-3. मोतिहारी आनंदविहार वाया लखनऊ ट्रेन की भी मिलेगी सौगातरेलवे अधिकारियों ने बताया कि बापूधाम मोतिहारी से आनंदविहार वाया लखनऊ के लिए भी अमृत भारत ट्रेन चलेगी। स्पेशल ट्रेन के रूप में 18 को मोतिहारी से ट्रेन दोपहर पौने 12 बजे चलकर रात 11.35 बजे लखनऊ और सुबह 10 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 22 कोच रहेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button