खीरों रायबरेली : विद्यालय बंद होने से गरीब बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होगी- अनुपम शुक्ला!

विद्यालय बंद होने से गरीब बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होगी- अनुपम शुक्ला!
एस, के, कुशवाहा संवाददाता इन्डिया नाॐ २४ !
खीरों रायबरेली !उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के तीन दिवसीय कार्यक्रम के निर्देश के क्रम में आज द्वितीय दिवस विकास क्षेत्र खीरों के प्राथमिक विद्यालय निधान खेड़ा में एक जन आक्रोश गोष्ठी आहूत की गयी, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों अभिभावकों, ग्रामीणों, बच्चों,शिक्षक,शिक्षामित्र, ने प्राथमिक विद्यालय निधान खेड़ा को मर्ज करके प्राथमिक विद्यालय बीजे मऊ में जोड़ने का पुरजोर विरोध प्रकट किया। इस आन्दोलन में अभिभावकों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीणों, अभिभावकों को बगैर जानकारी, सूचना के ही मर्ज कर दिया गया। ग्रामीण गंगादेई ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ ना करे।
बुजुर्ग ग्रामीण राजरानी ने मर्जर पर अपना दर्द बयां किया कि जब गांव में विद्यालय आया तो हमने अपनी बगल की जगह देकर विद्यालय बनवाया, लेकिन आज इस विद्यालय को बन्द करने से मुझे बहुत कष्ट हो रहा। अभिभावक पवन कुमार ने कहा कि इस विद्यालय को मर्ज करने से इस गांव का व बच्चों का विकास अवरुद्ध हो जाएगा। अभी हम यह लड़ाई लड़ेगे तथा विद्यालय बन्द नहीं होने देंगे। अभिभावक विजय बहादुर ने कहा कि बीजेमऊ विद्यालय बहुत दूर होने के कारण बच्चों को वहाँ जा पाना कठिन होगा। सन्नो देवी ने कहा वहाँ जाने का रास्ता भी सही नहीं है बारिश में तो बच्चों को उस विद्यालय भेज पाना बहुत मुश्किल होगा इसलिए हम लोग अपने बच्चों को कहीं दूसरे विद्यालय में नहीं भेजेंगे रसोइयां केशन दुलारी व ज्ञाना देवी ने कहा कि सरकार ने हमारी थाली का भोजन हमसे छीन कर हमारे साथ बहुत ही निन्दनीय कार्य कर रही है।हमसे इस बुढ़ापे का सहारा छीनना किसी भी तरह से न्याय नहीं है। कक्षा 4 की छात्रा नैन्सी ने भी यही कहा कि हमसे हमारा विद्यालय ना छीना जाए। क्षात्र हिमांशु ने भी किसी दूसरे विद्यालय में पढ़ाई करने से साफ मना कर दिया।
विद्यालय के सभी क्षात्र व क्षात्राएं अपने विद्यालय के मर्जर से बहुत ही दुखी व परेशान नजर आए। ग्रामीणों ने अपने बच्चों को दूसरे विद्यालय में भेजने से स्पष्ट रुप से मना किया तथा आगे बढ़कर लड़ाई लड़ने की बात कही ग्रामीण राम बहादुर रोहित, अमन,दुर्गाशंकर,धन्नो देवी के साथ साथ प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष की पत्नी अनीता देवी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को बड़े ही जोश के साथ संचालित किया उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शि.संघ खीरों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मनीष तिवारी ने और कहा कि सरकार आगे आने वाली पीढ़ी को अशिक्षित बनाने पर तुली हुई है तथा यह व्यवस्था बहुत ही सोच समझ कर लागू कर रहे हैं। तहसील प्रभारी विश्वनाथ प्रसाद ने कहा कि सरकार को इस मर्जर आदेश को हर हाल में खारिज करना ही पड़ेगा अन्यथा परिणाम अच्छे नहीं होंगे। पर्यवेक्षक के रूप में पधारे जिला प्रचार मन्त्री अनुपम शुक्ला ने कहा कि इस तरह के आदेशों को हम इन गरीब बच्चों के साथ छलावा के अतिरिक्त कुछ नहीं कह सकते इसलिए सरकार को पुनः इस आदेश पर गहनता से विचार करने की आवश्यकता है। अध्यक्ष नीरज हंस ने ग्रामीणों व अभिभावकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार को इस लड़ाई में हम सब आपके साथ हैं सरकार को यह आदेश वापस लेना ही होगा। इस कार्यक्रम में विकास क्षेत्र खीरों के अनेको अध्यापकों सहित धर्मेन्द्र गुप्ता, शिक्षिका मधूलिका, बृजेश पाण्डेय,गौरव गुप्ता,प्रमोद दीक्षित शि.मित्र, कमलेश चन्द्र,वेद प्रकाश जी आदि उपस्थित रहे।