लखनऊ समेत 7 शहरों में खड़े पेड़ों की नीलामी कल

लखनऊ समेत 7 शहरों में खड़े पेड़ों की नीलामी कल
उप्र वन निगम सूखे खड़े पेड़ों की ऑनलाइन नीलामी 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से शुरू करेगा। यह नीलामी लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव और सुलतानपुर सेक्शनों पर होगी। इच्छुक क्रेताओं को…
लखनऊ। उप्र वन निगम सूखे खड़े पेड़ों की ऑनलाइन नीलामी कराने जा रहा है। प्रभागीय विक्रम प्रबंधक की ओर से लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव और सुलतानपुर सेक्शनों पर खड़े वृक्षों का ई नीलामी होगी। यह नीलामी जहां है जैसे है के आधार पर 17 जुलाई को वन निगम की वेबसाइट पर सुबह दस बजे से शुरू होगी। इच्छुक क्रेता खड़े वृक्षों की लाटें के हिसाब से बोली लगा सकते है। बोली लगाने के बाद कोई प्रार्थना पत्र मान्य नहीं होगा। विक्रय सूची को वन निगम की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।