गाजीपुर : श्रावण महीने में मांस, मुर्गा, और अंडे की दुकानों को बंद कराने के संबंध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा उपजिलाधिकारी जखनियाँ को सौंपा ज्ञापन।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।14/07/025को
श्रावण महीने में मांस, मुर्गा, और अंडे की दुकानों को बंद कराने के संबंध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा उपजिलाधिकारी जखनियाँ को सौंपा ज्ञापन।
जखनियां , गाज़ीपुर।आज विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल आपका ध्यान श्रावण महीने में मांस, मुर्गा, और अंडे की दुकानों को बंद करने की ओर आकर्षित करना चाहता है कि श्रावण का महीना भगवान शिव जी को समर्पित एक पवित्र महीना है, और इस महीने में लाखों श्रद्धालु भगवान शिव जी की पूजा-अर्चना, तथा काँवर यात्रा के साथ – साथ जलाभिषेक के लिए विभिन्न शिवालयों में जाते हैं । इस दौरान, सड़क किनारे खुली मांस, मुर्गा, और अंडे की दुकानों से निकलने वाली गंध और दृश्य, शिव भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 यूपी में मांस, मुर्गा, और अंडे की दुकानों के संचालन के लिए 17 बिदुंओं पर आधारित एक गाइडलाइन जारी की थी। यह अब भी प्रभावी है।उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए श्रावण महीने में जखनियाँ क्षेत्र में सभी मांस, मुर्गा, और अंडे की दुकानों को बंद करने का आदेश पारित करें ताकि शिव भक्त बिना किसी बाधा के अपनी धार्मिक गतिविधियों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कर सकें। इस बीच जिला मंत्री राकेश सिंह, विधिक प्रकोष्ठ मुकेश तिवारी, प्रखण्ड उपाध्यक्ष रामजी मिश्रा,मोनू तिवारी, यशवंत विश्वकर्मा, रवि चौहान, अजय चौहान, चंद्रिका यादव, प्रदीप पटेल एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।