गोरखपुर : दलितों, पिछड़ों और गरीबों को पढ़ने से वंचित रखना चाहती है सरकार : संजय सिंह

दलितों, पिछड़ों और गरीबों को पढ़ने से वंचित रखना चाहती है सरकार : संजय सिंह
गोरखपुर
पूर्वांचल के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी हजारों की भीड़।
बक्सीपुर स्थित एक मैरिज हॉल में आम आदमी पार्टी का पूर्वांचल प्रांत का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार पर तीखा हमला बसबोला। संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए योगी सरकार 2024 में 27308 मधुशालाओं को खोल दिया है जबकि 26000 सरकारी स्कूलों को बंद किया है और अब 2025 में 27000 और सरकारी स्कूल बंद करने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी स्कूल बचाओ अभियान चला रही है और मैं स्वयं उत्तर प्रदेश के गांव में जा रहा हूं जहां सरकारी स्कूल बंद किए गए हैं गांव में आज भी बहुत गरीबी है।बच्चों के पैर में चप्पले नहीं हैं, तन पर कपड़ा नहीं है,उनके भोजन और शिक्षा का इंतजाम का एकमात्र आधार वही सरकारी स्कूल है।दरअसल योगी सरकार सरकारी स्कूल नहीं बंद कर रही है बाबा साहब अम्बेडकर के उस सपने को कुचल रही है जिसमें वह शिक्षा को शेरनी का दूध मानते थे और कहते थे कि जो पियेगा वही दहाड़ेगा। मैं भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों व विधायकों से पूछना चाहता हूं तथा मैं हाई कोर्ट के जज साहब से पूछना चाहता हूं की क्या आपका बच्चा रोज ढाई किलोमीटर दूर पैदल चलकर स्कूल जा सकता है और स्कूल से वापस ढाई किलोमीटर आ सकता है फिर आपने कैसे या फैसला कर दिया कि दलितों, पिछड़ों और गरीबों के बच्चे अब से अपने गांव में नहीं ढाई किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए जाएंगे। यह दलितों, पिछड़ों और गरीबों को पढ़ने से वंचित रखने का एक कुचक्र है जिसे किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी पूरा नहीं होने देगी। जैसे मोदी जी को किसानों के तीन काले कानून वापस लेने पड़े, वैसे ही योगी जी को स्कूलों को बंद करने का फैसला भी वापस लेना पड़ेगा। आज दुर्भाग्य से प्रदेश में एक ऐसी पार्टी की सरकार है जिसे भारतीय झगड़ा पार्टी और भारतीय झूठा पार्टी के नाम से जाना जाता है, जो दिन-रात केवल प्रदेश और देश के लोगों को एक दूसरे से लड़़ाने और नफरत की राजनीति करते हैं। मोदी जी जब सत्ता में आए थे तो बोला था कि काला धन स्विस बैंक से वापस ले आऊंगा और हर एक भारतीय नागरिक के खाते में 15 लाख रुपया जाएगा, हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे, लेकिन काला धन वापस लाना तो दूर स्विस बैंकों में काला धन तीन गुना हो गया और भारत की जनता अब 15 लाख नहीं 45 लाख का दावा कर रही है। 11 साल में वादे के मुताबिक मोदी जी को 22 करोड़ नौकरियां देनी थी,लेकिन 22000 नौकरी भी नहीं दे सके। पूर्वांचल प्रांत के 9 जिलों गोरखपुर, कुशीनगर ,महाराजगंज, मऊ, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, जौनपुर और अंबेडकर नगर के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ना है।शिक्षा ,स्वास्थ्य ,बिजली, पानी ,सड़क महिला की सुरक्षा और रोजगार के मुद्दे को हर घर संपर्क योजना के तहत घर-घर ले जाना है। सम्मेलन को पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव ने निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी एवं दिल्ली गोकुलपुरी के विधायक सुरेंद्र चौधरी, पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ अनुराग मिश्र, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव निवर्तमान महासचिव दिनेश सिंह पटेल ,अवध प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने संबोधित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आजमगढ़ से कमलेश सिंह रविन्द्र यादव, बलिया से प्रदीप कुमार, जौनपुर से राम रतन विश्वकर्मा, अम्बेडकरनगर से डॉ शरफुद्दीन, ब्रजेश कुमार, देवरिया से हरिनारायण चौहान ,कुशीनगर से रमाकांत कुशवाहा ,महराजगंज से अजीत श्रीवास्तव, रामकुमार पटेल सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखपुर के जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने की तथा कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी प्रवीण यादव ने किया।