Breaking Newsभारत
लखनऊ केजीएमयू में भर्ती भाजपा नेता को देखने पहुंचे रक्षामंत्री

लखनऊ केजीएमयू में भर्ती भाजपा नेता को देखने पहुंचे रक्षामंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता विंध्यवासिनी कुमार का हालचाल लेने केजीएमयू पहुंचे। भाजपा नेता को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। हालत सुधरने के बाद अब उनको गांधी वार्ड में रखा गया है।मरीज हित में रक्षामंत्री ने कुलपति कार्यालय में भाजपा नेता के परिवार के सदस्यों से भेंट की। इसके साथ ही इलाज में लगे डॉक्टरों से मिलकर मरीज की सेहत का हाल लिया। 77 वर्षीय भाजपा नेता शनिवार को भर्ती हुए थे। ट्रॉमा सेंटर के बाद उन्हें गांधी वार्ड में मेडिकल इंटेसिव केयर यूनिट (एमआईसीयू) में शिफ्ट किया गया है। बेड नम्बर छह पर उनका इलाज चल रहा है।