लखनऊ ऐशबाग के मोतीझील में पोल टूटे ,सुबह से बिजली-पानी गुल

लखनऊ ऐशबाग के मोतीझील में पोल टूटे ,सुबह से बिजली-पानी गुल
ऐशबाग के मोतीझील में बारिश से दीवार गिरने का मामला
ऐशबाग क्षेत्र के मोतीझील इलाके में शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे बारिश के दौरान दीवार गिरने से चार बिजली पोल और तार टूट गए। इससे पूर्वाहन पौने 12 बजे तक बिजली चालू नहीं हो सकी। इससे 500 से ज्यादा परिवार बिजली संकट की चपेट में है। हालांकि, टूटे बिजली पोल और तारों को सही करने का काम चल रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि पोल और तार टूटने के कारण मोतीझील और अनुपम नगर के उपभोक्ता बिजली संकट की चपेट में है।जेई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की झूठी सूचनाउपभोक्ताओं ने बिजली संकट की शिकायत शीर्ष स्तर पर की तो इलाके के जूनियर इंजीनियर के द्वारा झूठी सूचना सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी गई, कि बिजली चालू है। मगर ,जब उसके झूठ को बेनकाब किया गया तो हक्का-बक्का हो गया।