लखनऊ नगर निगम कीकूड़ा कलेक्शन करने वाली 232 गाड़ियां लापता

लखनऊ नगर निगम कीकूड़ा कलेक्शन करने वाली 232 गाड़ियां लापता
लखनऊ। कूड़ा कलेक्शन करने वाली 232 गाड़ियां लापता हैं। नगर निगम अब इनकी तलाश कर रहा है। गाड़ियां चीनी कंपनी इकोग्रीन एनर्जी की हैं, जिन्हें कंपनी ने नगर निगम से वापस मांगा है।कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही के कारण नगर निगम ने सितंबर 2023 में चीनी कंपनी इकोग्रीन एनर्जी को अनुबंध समाप्त कर हटा दिया था, जिसके बाद अब कंपनी ने गाड़ियां वापस मांगी हैं। कंपनी का पत्र आने के बाद नगर निगम के पर्यावरण अभियंता ने निगम की केंद्रीय कार्यशाला के मुख्य अभियंता मनोज प्रभात से गाड़ियों की जानकारी मांगी है, लेकिन ज्यादातर गाड़ियों के नंबर ही नहीं हैं। ऐसे में उनको कैसे तलाशा जाए, यह समस्या बन गई है। जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, कंपनी ने उनका चेसिस नंबर दिया है।
गाड़ियों का किया जा रहा पतानगर निगम के पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान का कहना है कि गाड़ियों का पता लगाया जा रहा है, क्योंकि कंपनी ने गाड़ियां नगर निगम को नहीं सौंपी थीं। कंपनी खुद उनका संचालन करती थी। कंपनी का कहना है कि कूड़ा कलेक्शन के लिए गाड़ियां जोनल कार्यालय और कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन पर खड़ी होती थीं। अब यह कहां किस स्थिति में हैं, उनकी जानकारी केंद्रीय कार्यशाला के मुख्य अभियंता से मांगी गई है।
बिना नंबर कैसे ढूंढे गाड़ियांपर्यावरण अभियंता ने गाड़ियों को लेकर पत्र भेजा था। उसके साथ ही गाड़ियों की जो सूची है, उसमें ज्यादातर का तो नंबर ही नहीं है। अब बिना नंबर के गाड़ियों का पता कैसे किया जाए। ऐसे में सभी जोनल अधिकारियों और जोनल सिनेटरी अधिकारियों को भी पत्र भेजा गया है कि वह गाड़ियों के बारे में जानकारी दें। चेसिस नंबर के आधार पर पता करना आसान नहीं है, क्योंकि चेसिंस नंबर तो ऊपर लिखा नहीं होता है, उसको तो हर गाड़ी पर स्क्रेच कराकर ही पता किया जा सकता है, जो संभव नहीं है। ऐसे में गाड़ियों के नंबर मांगे गए हैं।