Breaking Newsभारत

यूपी पंचायत चुनाव: राज्य चुनाव आयोग का निर्देश, एक परिवार के सभी मतदाताओं का हो एक ही पोलिंग बूथ

यूपी पंचायत चुनाव: राज्य चुनाव आयोग का निर्देश, एक परिवार के सभी मतदाताओं का हो एक ही पोलिंग बूथ

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने निर्देश दिया है कि आने वाले चुनावों में इस बात का ध्यान रखा जाए कि परिवार के सभी सदस्यों का पोलिंग बूथ एक ही हो।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बृहस्पतिवार को वाराणसी में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर मतदेय स्थल पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की संख्या के आधार पर सम्भाजन किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को अपडेट करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही पोलिंग बूथ की मतदाता सूची में रहे।

उन्होंने निर्देश दिया कि जेंडर रेशियो में सुधार किया जाए। मतदाता सूची स्पष्ट, बिना गलतियों की और मतदाताओं की फोटो साफ सुथरी लगी हो, जिससे पहचान करने में परेशानी न हो। बीएलओ की नियमानुसार नियुक्ति और मतदाता सूची सम्बन्धित शिकायतों का समाधान गम्भीरता से कराए।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के साथ वेयर हाउस का नियमित निरीक्षण भी करें। छोटे-छोटे समूहों में बीएलओ को भी प्रशिक्षित किया जाय।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहली बार जिला निर्वाचन अधिकारियों का भौतिक प्रशिक्षण कराया जा रहा है ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण के समय या चुनाव के समय मतदाता को परेशानी न हो। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि नागरिकों से मतदाता फार्म भरवाते समय उनका मोबाइल नम्बर और पता सही-सही दर्ज करायें, जिससे उन्हें अपने आवेदन को ट्रैक करने में आसानी हो।

दूसरे चरण के प्रशिक्षण सत्र में आजमगढ़, बलिया, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, कौशांबी, प्रयागराज, अयोध्या, अंबेडकरनगर बस्ती, प्रतापगढ, सिद्धार्थनगर, अमेठी, सुल्तानपुर एवं संतकबीरनगर सहित 23 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button