गाजीपुर : बिना नोटिस व आदेश के गिराई गई बाउंड्री, कानूनगो-लेखपाल पर गंभीर आरोप, पीड़िता ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रार्थनापत्र

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।09/07/025को
बिना नोटिस व आदेश के गिराई गई बाउंड्री, कानूनगो-लेखपाल पर गंभीर आरोप, पीड़िता ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रार्थनापत्र
जखनिया, गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के गुरैनी गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी बृजनाथ भारद्वाज ने कानूनगो और लेखपाल पर बिना किसी नोटिस या उच्चाधिकारियों के आदेश के निजी बाउंड्री गिराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री सहित अन्य उच्च अधिकारियों को ऑनलाइन आवेदन भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
सुनीता देवी का आरोप है कि 8 जुलाई को दोपहर 12 बजे, विपक्षियों के इशारे पर स्थानीय कानूनगो और लेखपाल ने उनके पुराने आवास के पास बनी छह फुट ऊंची बाउंड्री को जबरन गिरा दिया। इस दौरान किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना या सरकारी आदेश नहीं दिया गया।
उन्होंने बताया कि घटना के समय उनके घर पर कोई अभिभावक मौजूद नहीं था। वहीं, विपक्षी लोग मौके पर मौजूद रहकर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दीवार को ढहा दिया गया।
सुनीता देवी ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए ऐसे गैर-जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी जखनिया रवीश गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच कराकर आवश्यक व उचित कार्रवाई की जाएगी।