गोरखपुर वाह रे कंडक्टर…बस में पौधे का भी काट दिया टिकट, बोला- ‘जहां शिकायत करनी हो कर दीजिए

गोरखपुर वाह रे कंडक्टर…बस में पौधे का भी काट दिया टिकट, बोला- ‘जहां शिकायत करनी हो कर दीजिए
शहर के तरंग तिराहे के पास रहने वाली वाली डॉ. जया अरुण तारामंडल क्षेत्र में स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष हैं। वह शनिवार को बस्ती अपनी मां से मिलने के लिए गई थीं। रविवार सुबह गोरखपुर लौटने के लिए वह अपने साथ एक झोले में तीन से चार पौधे लेकर रोडवेज की अनुबंधित बस बस यूपी 51 एटी 1061 में चढ़ीं और पौधों को अपनी सीट के आगे रख दिया।
रोडवेज की बस में एक अजब-गजब का मामला सामने आया है। बस की महिला परिचालक ने झोले में रखे पौधे का भी जबरन टिकट काट दिया। आरोप है कि पौधे के साथ बस में बैठी महिला ने जब विरोध किया तोपरिचालक ने कहा-टिकट तो कटेगा, जहां भी शिकायत करनी हो, कर दीजिए।शहर के तरंग तिराहे के पास रहने वाली वाली डॉ. जया अरुण तारामंडल क्षेत्र में स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष हैं। वह शनिवार को बस्ती अपनी मां से मिलने के लिए गई थीं। रविवार सुबह गोरखपुर लौटने के लिए वह अपने साथ एक झोले में तीन से चार पौधे लेकर रोडवेज की अनुबंधित बस बस यूपी 51 एटी 1061 में चढ़ीं और पौधों को अपनी सीट के आगे रख दिया।
इस दौरान बस में तैनात महिला परिचालक ने पहले महिला का टिकट काटा। इसके बाद पौधे को देखकर कहा कि इसका भी टिकट लगेगा। डॉ. जया ने विरोध किया और कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि अपने साथ लेकर चलने वाले सामान का भी टिकट देना पड़े। वैसे भी यह छोटे-छोटे पौधे ही तो हैं।
परिचालक ने महिला की बात न सुनते हुए पौधे का बस्ती से गोरखपुर तक 97 रुपये का टिकट काट दिया और रुपये देने का दबाव बनाया। इस बीच बस में बैठे अन्य यात्रियों ने भी इसका विरोध किया लेकिन परिचालक अड़ी रही। मजबूरी में पौधे के टिकट के रुपये दिए। इसके बाद महिला परिचालक ने कहा कि अब जहां भी शिकायत करनी हो, कर दीजिएगा।
किसी भी तरह के निजी सामान को साथ में ले जाने पर टिकट नहीं लगता है। अगर पौधे का टिकट काटा गया है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी: *लव कुमार सिंह, क्षेत्रीय* *प्रबंधक, परिवहन निगम*