Breaking Newsभारत
लखनऊ एंबुलेंस में मरीज नहीं पौधे

लखनऊ एंबुलेंस में मरीज नहीं पौधे
लखनऊ। जिले में बुधवार को 38.71 लाख पौधे लगाए जाने हैं। इस सरकारी लक्ष्य को पूरा करने के लिए चयनित स्थलों पर पौधे पहुंचाने का सिलसिला मंगलवार को चलता रहा। इसके लिए एंबुलेंसों का भी सहारा लिया गया। पौधे लगाने के लिए नगर निगम, आवास विकास, स्वास्थ्य, कृषि, श्रम आदि विभागों को लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए वन विभाग की इंदिरानगर स्थित शीशम पौधशाला से 1.80 लाख पहुंचाए गए। कुकैरैल की वन अनुसंधान पौधशाला से 1.10 लाख और डॉ. अजय सहगल नवीन पौधशाला से 67 हजार पौधे भिजवाए गए।