गाजीपुर : चल रही ट्रेन का टूटा इलेक्ट्रिक तार, बड़ा हादसा होने से बचा ,6 पोल के तार टूटकर मेमू ट्रेन के छत पर गिरे।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।08/07/025को
चल रही ट्रेन का टूटा इलेक्ट्रिक तार, बड़ा हादसा होने से बचा ,6 पोल के तार टूटकर मेमू ट्रेन के छत पर गिरे।
घंटों खड़ी रही ट्रेन नहीं पहुंचे अधिकारी यात्रियों का भीषण गर्मी व उमस में यात्री परेशान।
कई यात्रियों ने प्राइवेट साधनों का लिया सहारा प्राइवेट साधनों को पकड़ कर अपने गंतव्य के लिए हुए रवाना।
जखनियां गाजीपुर मऊ से DMU ट्रेन आ रही थी अचानक इलेक्ट्रिक तार टूट कर DMU ट्रेन पर गिर गया
इलेक्ट्रिक तार टूट कर गिरने की खबर पाते ही यात्रियों सहित वहां के लोगों मे अफरा तफरी मच गई लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ l
यात्रियों सहित ग्रामीणों ने राहत की सांस ली यात्री ट्रेन की बोगियों से निकलकर अगल-बगल पेड़ की छांव में निकलकर बैठे देखे गए मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई आज
यह घटना सुबह 9बजे हुरमुजपुर किलोमीटर संख्या 103/7 पर हुई।ऑटो कट सिस्टम के कारण बिजली आपूर्ति तुरंत बंद हो गई जिसे ट्रेन में आग लगने की संभावना टल गई।वहीं सादात रेलवे स्टेशन मास्टर ने तुरंत मऊ और औड़िहार रेलवे स्टेशन से टावर बैगन की मांग की रेलवे इंजीनियर के नेतृत्व में मैकेनिकों की टीम ने मरम्मत कार्य शुरू किया ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक वहीं खड़ी रही इस घटना से अन्य ट्रेनों पर भी असर पड़ा रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ओएचटी तार मरम्मत में कई घंटे लग सकते हैं डीजल इंजन की व्यवस्था से ट्रेन को आगे भेजने की योजना बनाई जा रही है ।