गाजीपुर : राम नगीना सिंह इंटर कॉलेज अलीपुर मदंरा का 24 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।08/07/025को
राम नगीना सिंह इंटर कॉलेज अलीपुर मदंरा का 24 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
जखनिया ,गाजीपुर। विकासखंड जखनिया अंतर्गत स्वर्गीय राम नगीना सिंह इंटर कॉलेज अलीपुर मदंरा का 24 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वैदिक ब्राह्मणों की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के साथ कॉलेज के संस्थापक अटल सिंह व सच्चिदानंद सिंह ने संकल्प लेते हुए पूजा की शुरुआत की 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूजा समापन के बाद संस्थापक अटल सिंह ने कहा कि आज से 24 वर्ष पूर्व कॉलेज की नींव मेरे द्वारा रखी गई थी उसी क्रम में मेरी अन्य भी शिक्षण संस्थाएं संचालित की जाती हैं आज स्थापना दिवस पर पूजा पाठ के बाद विद्यालय के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट व बीए बीएससी सहित अन्य शैक्षिक क्लास के टॉपर छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण व मेडल देकर विद्यालय परिवार सम्मानित करेगा वही अटल सिंह ने अपनी बातों में आगे कहते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय आज अपनी अलग पहचान रखता है 24 वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं क्षेत्र के सभी अमीर गरीब छात्र-छात्राओं के बेहतर शिक्षा वह उज्जवल भविष्य के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है 24 वर्षों की इस लंबी खट्टी मीठी यादों के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है विद्यालय के सभी स्टाफ के साथ आज विद्यालय प्रांगण में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है शिक्षा देना हमारा परम कर्तव्य है बच्चों को अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार मिले यह मेरे लिए व मेरे विद्यालय के लिए गर्व की अनुभूति प्रदान करता है अटल सिंह ने कहा कि सभी बढ़े सभी पढ़े पैसे के अभाव में कोई भी छात्र-छात्रा की शिक्षा बाधित न हो इसके लिए मैं और मेरा विद्यालय पूर्ण रूप से संकल्पित हैं स्थापना दिवस के अवसर पर 151 टॉपर छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के हाथों प्रदान किया गया भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष व मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राय ने कहा कि राम नगीना सिंह इंटर कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नए आयाम लिखता जा रहा है यहां के शिक्षक और यहां की अनुशासन व्यवस्था काफी सराहनीय है ग्रामीण अंचल में ऐसी सुव्यवस्था कम देखने को मिलती है वहीं मुख्य अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।अनुशासित बच्चे और अनुशासन हमेशा छात्र-छात्राओं को ऊंचाई की तरफ ले जाता है वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने सभी टॉपर छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की आज आज इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य राम प्रीति सिंह आशु सिंह सभाजीत सिंह सच्चिदानंद सिंह अनीश अखिला सिंह सर्वानंद सिंह झुन्ना लालू तिवारी जितेंद्र मौर्य विजेंद्र कुशवाहा अरविंद यादव सपना पांडे सुनीता सिंह सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं व सम्मानित अध्यापक अध्यापक का उपस्थित रहे।