गोरखपुर में योग प्रशिक्षक तैयार कर रहे हैं योग गुरु डॉ0विनय मल्ल

गोरखपुर में योग प्रशिक्षक तैयार कर रहे हैं योग गुरु डॉ0विनय मल्ल
रोइंग के बच्चों ने नौकायन पर किया योग
गोरखपुर
इंडियन योग फेडरेशन उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन, गोरखपुर उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में जनपद गोरखपुर में योग ट्रेनर प्रशिक्षित किए रहे हैंlइंडियन योग फेडरेशन उत्तर प्रदेश चैप्टर के सचिव एवं डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन,गोरखपुर के अध्यक्ष योग गुरु डॉ0 विनय मल्ल की टीम एवं रोइंग कोच अशोक जी एवं विकास जी के नेतृत्व में रोइंग के बच्चों ने जेटी पर योग कियाl योगाचार्य सुनीता ने कहा कि प्राणायाम से हमें अद्भुत शक्ति मिलती है तथा योगाचार्य मोनिका रावत ने कहा योग को हमें नियमित दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिएl रोइंग कोच अशोक जी एवं विकास जी ने कहा प्रत्येक खिलाड़ी को योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिएl बाल योगी भूमि मल्ल, वेदाश्री मल्ल खुशी सिंह, अनन्या सिंह ,पीहू सहगल ने अद्भुत योग का प्रदर्शन कियाl योग गुरु डॉo विनय मल्ल ने कहा कि जिन्हें भी योग का प्रशिक्षण लेकर विभिन्न संस्थाओं में योग कराना है तो वह उनकी टीम से संपर्क कर सकते हैंl कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों में मुकेश साहनी, नीरज मणि त्रिपाठी, बबली मौर्य, पूजा निषाद, नितेश कुमार गुप्ता, अर्चना मद्धेशिया,नीतू जायसवाल,मधु निषाद, प्रियंका गुप्ता, सृष्टि सिंह विशेष योगदान रहाl उक्त सूचना मीडिया प्रभारी पंकज पांडेय ने दिया।