Breaking Newsभारतराजनीति

सरैया डिस्टिलरी: पूर्व मंत्री मजीठिया गए जेल…गोरखपुर में संपित्तयां खंगाल रही पंजाब विजिलेंस

सरैया डिस्टिलरी: पूर्व मंत्री मजीठिया गए जेल…गोरखपुर में संपित्तयां खंगाल रही पंजाब विजिलेंस

सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस का दावा है कि विक्रम सिंह मजीठिया की आय से अधिक संपत्ति का मामला डिस्टिलरी से जुड़ा हुआ है। जांच के दायरे में मजीठिया के कई ठिकाने हैं, जिनमें सरैया डिस्टिलरी व मजीठिया कोठी समेत अन्य संपत्तियां भी शामिल हैं। उसी को लेकर सरैया इंडस्ट्रीज के डिस्टिलरी यूनिट में अधिकारी पहुंचे थे।

आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल (पंजाब) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया पर विजिलेंस का शिकंजा कसता जा रहा है। शनिवार दोपहर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की आठ सदस्यीय टीम ने सरैया डिस्टिलरी परिसर में पहुंच जांच-पड़ताल की।

सूत्रों के मुताबिक, जांच अधिकारी शुक्रवार को पंजाब से फ्लाइट से लखनऊ आए थे। इसके बाद वहां से सड़क मार्ग होेते हुए सरैया डिस्टिलरी पहुंचे। देर शाम टीम लौट गई। सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस का दावा है कि विक्रम सिंह मजीठिया की आय से अधिक संपत्ति का मामला डिस्टिलरी से जुड़ा हुआ है।

जांच के दायरे में मजीठिया के कई ठिकाने हैं, जिनमें सरैया डिस्टिलरी व मजीठिया कोठी समेत अन्य संपत्तियां भी शामिल हैं। उसी को लेकर सरैया इंडस्ट्रीज के डिस्टिलरी यूनिट में अधिकारी पहुंचे थे। जांच अधिकारियों ने वहां से संपत्तियों से जुड़े कई दस्तावेजों को भी अपने कब्जे में लिया।साक्ष्य के तौर पर टीम के दो सदस्यों ने बरामद दस्तावेजों का चौरीचौरा में 3000 पन्नों का फॉटोकॉपी कराया। इसके साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए।

जांच अधिकारी ने जानकारी देने से किया इन्कारगेट से बाहर निकले एक जांच अधिकारी से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने जांच अति गोपनीय होने की बात कहते हुए कोई भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया। वहीं सूत्रों का कहना है कि पूर्व मंत्री की करोड़ों की संपत्ति का मामला सरैया इंडस्ट्रीज से जुड़ा हुआ है। उसी को लेकर जांच चल रही है।गेट में जड़ा ताला, मोबाइल कराया स्विच ऑफ, अधिकारियों को किया l

नजरबंदसरदारनगर (गोरखपुर)। आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच के लिए सरैया डिस्टिलरी पहुंची पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने डिस्टिलरी में मौजूद अधिकारियों, सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों को नजरबंद कर उनका मोबाइल कब्जे में ले लिया।

गेट में ताला बंद करने के साथ ही डिस्टिलरी से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर परिसर से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई थी। इस दौरान टीम ने डिस्टिलरी का चप्पा-चप्पा खंगाल कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया।डिस्टिलरी में पहले से मौजूद इंडस्ट्री के कस्टोडियन श्रवण कुमार विश्नोई द्वारा सुरक्षा के लिए नामित किए गए सरदार जसवंत सिंह मौजूद रहे। जांच टीम उन्हें लेकर डिस्टिलरी में गई और उनका मोबाइल स्विच ऑफ करवा दिया। डिस्टिलरी में जांच टीम के पहुंचने की सूचना से हड़कंप मच गया।

मजीठिया कोठी व चीनी मिल पर उनके सुरक्षा गार्ड काफी सक्रिय दिखे। मजीठिया कोठी और मुख्य मार्ग के गेट पर ताला लगा हुआ था। सुरक्षा में लगे मजीठिया परिवार के गार्ड एक-एक गतिविधि पर नजर रखे हुए थे। इस दौरान किसी के भी परिसर के भीतर आने-जाने पर रोक लगी रही।टीम के साथ नहीं पहुंचे पूर्व मंत्रीसूत्रों के अनुसार डिस्टिलरी के अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि टीम के साथ पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया भी आएंगे। टीम के पहुंचते ही वहां मौजूद सुरक्षा गार्डाें की नजर गाड़ी पर रही, लेकिन वह विक्रम मजीठिया नहीं थे। इसके बाद टीम ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button