लखनऊ एकेटीयू ने 226 कॉलेजों की संबद्धता विस्तार को दी हरी झंडी, अप्रूवल के लिए शासन को भेजा

लखनऊ एकेटीयू ने 226 कॉलेजों की संबद्धता विस्तार को दी हरी झंडी, अप्रूवल के लिए शासन को भेजा
एकेटीयू ने संबद्धता समिति की बैठक में 226 कॉलेजों की संबद्धता विस्तार को हरी झंडी दे दी है। इसे अप्रूवल के लिए शासन को भेजा है। कई संबद्ध कॉलेजों ने अपनी ब्रांच में भी कटौती की है।
उत्तर प्रदेश में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने नए सत्र 2025-26 में पहले चरण की संबद्धता को हरी झंडी दे दी है। विवि प्रशासन ने इंजीनियरिंग के 226 संबद्ध संस्थानों को संबद्धता विस्तार दे दिया है। अब इसको अप्रूवल के लिए शासन को भेजा गया है।
इस बार नए सत्र को नियमित करने की कवायद विवि ने काफी पहले शुरू कर दी थी। अब कॉलेजों की संबद्धता को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हाल में हुई संबद्धता समिति की बैठक में कॉलेजों को संबद्धता विस्तार देने का निर्णय हुआ। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि इन कॉलेजों को संबद्धता विस्तार व सीटें घटाने की अनुमति दी गई है।
पिछले साल जिन 27 कॉलेजों को तीन साल की संबद्धता दी गई है, उनको किसी तरह की प्रक्रिया में शामिल होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि अगले चरण में आधुनिक क्षेत्र में नई ब्रांच शुरू करने, कम प्रवेश वालों की सीट कटौती आदि से जुड़े निर्णय लिए जाएंगे। जिन कॉलेजों को नई ब्रांच खोलने की अनुमति दी जाएगी, उनका निरीक्षण भी कराया जाएगा।
यूजी कोर्स के जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
सीयूईटी यूजी का परिणाम जारी होने के बाद अब एकेटीयू में स्नातक कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया गति पकड़ेगी। विवि प्रशासन बीबीए-बीसीए, बीडेश जैसे यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। बीटेक में प्रवेश के लिए अब तक 70 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसमें से 67000 ने फीस भी जमा कर दी है। चॉइस फिलिंग 10 जुलाई से शुरू होगी।