Breaking Newsभारतराजनीति

गाजीपुर : भ्रष्टाचार व जनसमस्याओं को लेकर सपा नेताओं का तहसील परिसर में प्रदर्शन, सरकार पर जमकर बरसे नेता

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज़ दिनांक।05/07/025को

भ्रष्टाचार व जनसमस्याओं को लेकर सपा नेताओं का तहसील परिसर में प्रदर्शन, सरकार पर जमकर बरसे नेता

एसडीएम के मौजूदगी में थाना दिवस पर कोतवाल ने जड़ा फरियादियों का थप्पड़, उसका सबूत है, बोले पूर्व विधायक

जखनिया, गाजीपुर।जखनिया विधानसभा 373 में समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ राजू यादव के नेतृत्व में शनिवार को क्षेत्रीय जनसमस्याओं, प्रशासनिक अनियमितताओं, भ्रष्टाचार एवं विद्यालयों के जबरन विलय के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। सपा कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक के उपरांत दोपहर 2:00 बजे पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता झंडा-बैनर लेकर सपा कार्यालय से निकलकर कोतवाली होते हुए नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे, जहां धरना देकर प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया।

धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक त्रिवेणी राम ने कहा कि जखनिया ही नहीं, पूरे जिले की पुलिस थानों व तहसीलों में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। फरियादी महीनों चक्कर लगाते हैं लेकिन सुनवाई नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पास कई मामलों के पुख्ता प्रमाण मौजूद हैं और जल्द ही वह इनको सार्वजनिक करेंगे।

सपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र भारती ने कहा कि शासन-प्रशासन की नाक के नीचे भ्रष्टाचार फल-फूल रहा है और अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। तहसील परिसर के सामने ही सड़क की हालत बद् से बद्तर है, जो सरकार की विकास योजनाओं की पोल खोल रही है।

सपा विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ राजू यादव ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के बच्चों की शिक्षा छीनने पर आमादा है। विद्यालयों का जबरन विलय कर शिक्षा व्यवस्था को चौपट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा इसका पुरजोर विरोध करेगी।

वरिष्ठ सपा नेता मारकंडे यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार केवल कागजों पर विकास दर्शा रही है। जल जीवन मिशन, स्वच्छता अभियान, मनरेगा जैसी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं। प्रदेश में अपराध चरम पर है और कानून-व्यवस्था ठप हो चुकी है।

धरना प्रदर्शन के अंत में उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को एक मांगपत्र सौंपा गया, जिसमें जनसमस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई। एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख गरीब राम, आजाद कनौजिया, संतोष यादव, पूर्व विधायक सुपौत्र विनीत कुमार, संदीप कुमार, वजीर भारती, रामकिशुन सोनकर, उज्जवल कुमार, राजू राजभर, रामबचन यादव, छेदी राजभर, अखिलेश यादव, हरेंद्र कुमार प्रधान, अजय सेन, सुधाकर प्रताप, रामवृक्ष यादव, कमलेश यादव, विमल सोनकर, पूर्व प्रधान कैलाश सोनकर, नंदलाल यादव, अवधेश यादव सहित अनेक सपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button