Breaking Newsभारत

लखनऊ : एयरपोर्ट के पास बनी 15 ऊंची इमारतों की टूटेंगी ऊपरी मंजिल, सुरक्षा के लिए बनीं खतरा; हुआ सर्वे

लखनऊ : एयरपोर्ट के पास बनी 15 ऊंची इमारतों की टूटेंगी ऊपरी मंजिल, सुरक्षा के लिए बनीं खतरा; हुआ सर्वे

लखनऊ एयरपोर्ट के पास बनी 15 ऊंची इमारतों की ऊपरी मंजिल तोड़ दी जाएगी। यह हिस्सा हवाई जहाज के उड़ान भरने या उतरने के समय खतना बन सकती हैं।

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास नियमों के विपरीत अधिक ऊंचाई की बनी इमारतों का अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा। ऐसी 1 5 इमारतें एलडीए, जिला प्रशासन एवं एयरपोर्ट की संयुक्त टीम ने सर्वे के बाद चिह्नित की हैं।

एयरपोर्ट के 100 मीटर के दायरे को नो-कंस्ट्रक्शन जोन घोषित किया गया है, जिसमें 101 से 200 मीटर तक एक मंजिल, 201 से 300 मीटर तक दो मंजिल तक ही निर्माण किया जा सकता है, लेकिन अधिकतम 11 मीटर ऊंचाई तक ही निर्माण की अनुमति मिल सकती है। उसके बाद भी अमौसी एयरपोर्ट के पास दर्जनों इमारतें हवाई सुरक्षा के लिए खतरा बनी हुई हैं।

कुछ समय पहले तीन सदस्य समिति भी गठित की गई थी। इस टीम ने एयरपोर्ट के आसपास के भवनों का सर्वे भी किया था। टीम में लखनऊ विकास प्राधिकरण के कई अधिकारी भी शामिल थे। सर्वे के दौरान रेड जोन में बनी अवैध बिल्डिंग का चिह्नित किया गया था और भवन मालिकों को नोटिस भी जारी कर किया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब अहमदाबाद विमान हादसे के बाद फिर से एलडीए, जिला व एयरपोर्ट प्रशासन की टीम ने सर्वे कराया।

टीम ने अमौसी एयरपोर्ट के पास 15 ऊंची इमारतों को हवाई सुरक्षा के लिए खतरा माना है, जिस पर डीजीसीए मानकों के उल्लंघन पर एलडीए और जिला प्रशासन ने इनकी ऊपरी मंजिलें गिराने का आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि इमारतों की अधिक ऊंचाई तक निर्माण नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के नियमों की अनदेखी कर किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button