गाजीपुर : समाजवादी पार्टी जखनिया द्वारा उप जिलाधिकारी को दिया जाएगा ज्ञापन।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज़ दिनांक।04/07/025को
समाजवादी पार्टी जखनिया द्वारा उप जिलाधिकारी को दिया जाएगा ज्ञापन।
जखनियां, गाजीपुर।कल समाजवादी पार्टी विधानसभा जखनिया की मासिक बैठक के उपरांत
क्षेत्र में व्याप्त
🔻 तहसील और थानों में हो रहे भ्रष्टाचार,
🔻 सत्ता के इशारे पर हो रही अनियमितताएं,
🔻 बिजली व सड़क जैसी बुनियादी समस्याएं,
तथा
🔻 सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों के जबरन मर्ज (विलय) जैसे जनविरोधी फैसलों के विरोध में
समाजवादी पार्टी जखनिया द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव उर्फ राजू ने बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव जनता की आवाज़ रही है और अन्याय व शोषण के विरुद्ध मजबूती से खड़ी है। अवधेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेतागणों और समाजवादी साथियों से अपील है कि इस जनसंघर्ष में शामिल होकर अपनी एकजुट उपस्थिति दर्ज कराएं और जनता के हक की इस लड़ाई को मजबूती दें।