गाजीपुर : खेल के मैदान को अज्ञात दबंगों ने ट्रैक्टर से जोता, गांव में हड़कंप – प्रधान, खिलाड़ी और ग्रामीणों में गहरा रोष, किया सांकेतिक प्रदर्शन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।04/07/025को
खेल के मैदान को अज्ञात दबंगों ने ट्रैक्टर से जोता, गांव में हड़कंप – प्रधान, खिलाड़ी और ग्रामीणों में गहरा रोष, किया सांकेतिक प्रदर्शन
दुल्लहपुर, गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा गांव स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती के पैतृक स्थल पर बने उच्च प्राथमिक विद्यालय के मैदान को अज्ञात लोगों द्वारा ट्रैक्टर से जोत दिए जाने की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। यह मैदान वर्षों से युवाओं के खेलकूद, महिलाओं व पुरुषों की मॉर्निंग वॉक और बुजुर्गों के स्वास्थ्य लाभ के लिए उपयोग में लाया जाता रहा है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक चौरसिया ने बताया कि इस मैदान पर ट्री गार्ड के साथ पौधे लगाए गए थे और ग्राम पंचायत द्वारा सोलर लाइट भी लगवाई गई थी। लेकिन बीते दिन अज्ञात दबंगों द्वारा पूरे मैदान को ट्रैक्टर से जोत दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व युवा मौके पर पहुंच गए और सांकेतिक प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक शंकर राम ने न तो किसी समिति की बैठक बुलाई, न कोई आधिकारिक आदेश लिया और न ही कार्रवाई रजिस्टर पर किसी तरह की अनुमति या हस्ताक्षर दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि यह कृत्य लाखों रुपए की लागत से तैयार मैदान की खुली बर्बादी है, जिसकी उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।
इस मामले में प्रधानाध्यापक शंकर राम ने सफाई देते हुए कहा कि मैदान की भूमि को किसी को लीज पर नहीं दी गई है, लेकिन कुछ लोग बालू और ईंट रखकर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए भूमि को जोतवाया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही प्रधानाध्यापक से बात की गई। उन्होंने बताया कि संभावित अतिक्रमण को रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच राजस्व विभाग द्वारा कराई जाएगी। इस मौके पर नींबू यादव, अंकित चौबे,सिद्धार्थ पांडे, रोहित पांडे, अनुज पांडे,पंकज यादव, शुभम पांडे,अमन पांडे,ओम पांडे, प्रदीप गुप्ता,फरीद अहमद, अंकित गुप्ता, सोनू, दिलशाद, विकास राजभर,डियर अहमद, दुर्गेश वर्मा,विशाल गुप्ता,शैलेश यादव, अच्छे लाल राजभर,प्रिंस राजभर सहित अन्य लोग रहे।
इस घटना के बाद से देवा गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और ग्रामीणों ने प्रशासन से मैदान को पुनः सुरक्षित कराने की मांग की है।