Breaking Newsभारत

गोरखपुर नगर निगम लाएगा 100-150 करोड़ का म्यूनिसिपल बांड

गोरखपुर नगर निगम लाएगा 100-150 करोड़ का म्यूनिसिपल बांड

शहरवासियों को मिलेगा बेहतर सुविधाओं का तोहफागोरखपुर। नगर निगम शहर के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये का म्यूनिसिपल बांड जारी करने जा रहा है। बृहस्पतिवार को इसके लिए गठित समिति की पहली बैठक हुई। निगम अपनी संपत्तियों का आकलन कर बैलेंस शीट तैयार करेगा और दिसंबर 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर जनवरी 2026 में बांड को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध करेगा।पिछले वित्तीय वर्ष में निगम ने संपत्ति कर और अन्य स्रोतों से रिकॉर्ड 110 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस मजबूत वित्तीय स्थिति के आधार पर निगम 150 करोड़ तक का बांड लाने के लिए संभावनाएं तलाश रहा है। बांड से जुटाई गई राशि का उपयोग मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग व व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने में होगा। इससे शहर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंगी।

जनता को क्या फायदा?इस पहल से गोरखपुरवासियों को कई लाभ मिलेंगे। विभिन्न निर्माण कार्यों से स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा व रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। शहर का सौंदर्यीकरण होगा। साथ ही, बांड में निवेश करने वाले नागरिकों को आयकर मुक्त रिटर्न मिलेगा, जो उनकी बचत को बढ़ाएगा।
सात सदस्यीय समिति गठितबांड प्रक्रिया के लिए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति बनाई गई है। इसमें अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, प्रमोद कुमार, लेखाधिकारी नागेंद्र सिंह, मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक जलकर व मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शामिल हैं।

क्या है म्यूनिसिपल बांड?म्यूनिसिपल बांड एक तरह का लेटर ऑफ क्रेडिट है, जिसके जरिए निगम लोगों और संस्थाओं से धन जुटाता है। यह निश्चित अवधि के लिए उधार लिया जाता है और परिपक्वता पर सालाना ब्याज के साथ राशि वापस की जाती है। निवेशकों के लिए यह रिटर्न पूरी तरह आयकर मुक्त होता है।वर्जननगर निगम 100 से 150 करोड़ रुपये का बांड लाने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। इससे शहर के विकास को गति मिलेगी और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।*दुर्गेश *मिश्र* *अपर नगर* *आयुक्त*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button