लखनऊ नीलामी में खरीदें एलडीए की संपत्तियां, एक महीने चलेगा पंजीकरण… ई नीलामी आठ अगस्त से

लखनऊ नीलामी में खरीदें एलडीए की संपत्तियां, एक महीने चलेगा पंजीकरण… ई नीलामी आठ अगस्त से
लखनऊ विकास प्राधिकरण की व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों की ई नीलामी आठ अगस्त से होगी। इसके पहले एक महीने तक पंजीकरण कराने का मौका है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) अपनी व्यावसायिक व आवासीय संपत्तियों को ई नीलामी से बेचेगा। इसके लिए शुक्रवार से प्राधिकरण के पोर्टल पर एक महीने तक पंजीकरण करा सकेंगे। नीलामी आठ अगस्त को होगी।
अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना के सेक्टर-एच के 60-60 वर्गमीटर के आवासीय भूखंड भी इस नीलामी में शामिल हैं। इनकी आरक्षित दर 32,955 एक महीने चलेगा पंजीकरण ई नीलामी आठ अगस्त को रुपये प्रति वर्गमीटर है।
गोमतीनगर, विस्तार, जानकीपुरम विस्तार, शारदा नगर, सीजी सिटी, कानपुर रोड व ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य योजनाओं के व्यावसायिक, मॉल-मल्टीप्लेक्स, सिटी क्लब, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, होटल, कम्युनिटी सेंटर, सीएनजी स्टेशन, पेट्रोल पंप, आवासीय व मिश्रित भू-उपयोग के भूखंड भी नीलामी में शामिल रहेंगे। इच्छुक लोग पंजीकरण करा लें।