गाजीपुर : लेखाकार होरिललाल राम का सेवानिवृत्ति के बाद भव्य विदाई समारोह का हुआ आयोजन।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।30/06/025को
लेखाकार होरिललाल राम का सेवानिवृत्ति के बाद भव्य विदाई समारोह का हुआ आयोजन।
जखनिया गाज़ीपुर। आज दिनांक 30 जून 2025 को विकासखंड जखनिया के लेखाकार श्री होरीलाल 60 साल की सरकारी सेवा पूरी कर शासकीय कार्यों से सेवानिवृत हुए! लेखाकार श्री होरिलाल राम के सेवानिवृत होने पर विकास खण्ड जखनिया में कार्यरत समस्त अधिकारी गण द्वारा विदाई एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया! विदाई समारोह में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण द्वारा होरीलाल राम लेखाकार को माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ देकर, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया! इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी श्री संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि होरिलाल लेखाकार एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ एवं मृदुभाषी व्यक्ति हैं! खण्ड विकास अधिकारी ने सेवानिवृत लेखाकार के स्वस्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना किया! ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह ऊर्फ रिंकू सिंह ने भी अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सेवानिवृति की बधाई दिया और दृर्घायु एवं स्वस्थ्य होने की कामना किया! इस दौरान एडीओ एम आई रामधनी राम, परविन्द पाल, एडीओ आईएसबी रामजनम सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल सिंह यादव, अंगद राम, अजय कुमार, प्रशांत राय, धर्मेंद्र कुमार, यशवंत यादव, अंजनी कुमार, एडीओ पंचायत अजय कुमार मिश्र, अजीत सिंह,सहित प्रधानगण क्रमशः भुललन यादव,सतीश कुमार, धर्मदेव यादव, श्रीकेश गोंड, अजीत सिंह, जयप्रकाश राम, उमाशंकर यादव, क़ृषि अधिकारी रामभरोस, पवन यादव, रोजगार सेवक ब्लॉक अध्यक्ष आलोक यादव सहित सैकड़ो अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें! संचालन सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने किया।