गोरखपुर दोपहर 1:01 बजे गोरखपुर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सीएम और राज्यपाल ने किया स्वागत

गोरखपुर दोपहर 1:01 बजे गोरखपुर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सीएम और राज्यपाल ने किया स्वागत
एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद राष्ट्रपति का काफिला नंदानगर, कुनराघाट, आरकेबीके, रिंग रोड होते हुए सर्किट हाउस पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह राष्ट्रपति का स्वागत हुआ। उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। रास्ते भर ढोल नगाड़े बजते रहे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की फ्लाइट सोमवार को दोपहर 1:01 बजे के गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंची। 1:10 बजे के करीब वह नीचे उतरीं। सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी उनके साथ उसी फ्लाइट में आए। राष्ट्रपति के आगमन के बाद सीएम और राज्यपाल ने उनका स्वागत किया।
महामहिम के स्वागत के लिए सांसद रविकिशन, मेयर डॉ मंगलेश, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद राष्ट्रपति का काफिला नंदानगर, कुनराघाट, आरकेबीके, रिंग रोड होते हुए सर्किट हाउस पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह राष्ट्रपति का स्वागत हुआ।
उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। रास्ते भर ढोल नगाड़े बजते रहे। तिरंगा दिखाकर लोगों ने महामहिम का अभिवादन किया। बारिश की वजह से स्वागत की तैयारियों में थोड़ी खलल जरूर पड़ी। लेकिन, महामहिम के आगमन के जोश के आगे वह भी फीकी रही।
राष्ट्रपति एम्स के दीक्षांत समारोह और आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आ रही हैं। सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति के रूट में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। घर की छत पर भी सुरक्षा एजेंसी के लोग तैनात हैं। एयरपोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।