देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

यूपी के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जेल से छूटने के बाद अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी सिंह का टिकट वापस करा दिया हैं

यूपी के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जेल से छूटने के बाद अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी सिंह का टिकट वापस करा दिया हैं

जिला संवाददाता
इंडिया नाउ 24

यूपी के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जेल से छूटने के बाद अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी सिंह का टिकट वापस करा दिया हैं. बसपा ने उनकी जगह पार्टी से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव पर एक बार फिर दांव लगाया हैं. सांसद श्याम सिंह यादव ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रात एक बजे उन्हें फोन कर दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी दी.

उन्होंने कहा, ‘बहन जी ने मुझे एक बार फिर अपने आशीर्वाद से नवाजा हैं. बहन जी ने कहा कि अपने पेपर तैयार कर लो. मैं आज कहीं बाहर निकलने वाला था लेकिन संयोग की बात हैं कि रात में उनका फोन आ गया. मेरे सब पेपर तैयार हैं जहां तक टिकट की बात हैं तो वो हमारे कोआर्डिनेटर साहब, खरवार साहब लखनऊ से लेकर चले हैं. उम्मीद हैं कि एक-दो घंटे में मिल जाएगा. धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट कटने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं इधर कुछ दिनों से अपने कामों में व्यस्त था, मैंने किसी का इंटरव्यू वगैरह नहीं देखा।’

जौनपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने महाराष्ट्र की राजनीति में लंबी पारी खेल चुके कृपाशंकर सिंह को मैदान में उतारा हैं जबकि समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा पर दांव लगाया हैं. बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को टिकट दिया था जिन्होंने पिछले दिनों नामांकन भी कर दिया था। जौनपुर में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना हैं. आज नामांकन की अंतिम तारीख हैं. श्रीकला का टिकट वापस होने के बाद बताया जा रहा हैं कि आज ही सांसद श्याम सिंह यादव नामांकन करेंगे। श्याम, जौनपुर से बसपा सांसद हैं. बसपा ने 16 अप्रैल को श्रीकला रेड्डी सिंह को जौनपुर से टिकट दिया था.

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button