देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : राम वन गमन की कथा सुनकर भावुक श्रोता

राम वन गमन की कथा सुनकर भावुक श्रोता

इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार

बस्ती : विकास क्षेत्र रूधौली के बिजहरडुहा में स्थित बड़के बाबा मंदिर पर चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा में अयोध्या धाम से पधारीं कथा वाचिका रंजना मिश्रा जी ने श्री राम कथा में राम वन गमन की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि अयोध्या के महाराज दशरथ जी अपने गुरु वशिष्ठ जी से परामर्श करके प्रभु श्री राम चन्द्र जी का राज तिलक की तैयारी में जुटे थे। इस समाचार को सुनकर पूरे अयोध्या वासी खुशी में पटाखे एवं दीया जला रही थी। इधर मंथरा ने सबसे छोटी रानी कैकेई के मन में कुटील भावना पैदा कर दिया।

महाराज दशरथ जी के दो वरदान के बदले राम जी को 14 वर्ष का वनवास व भरत जी को राजा बनाने की मांग रखी। राजा दशरथ को रानी कैकेई की इच्छा जानकर बहुत ज्यादा दुःख हुआ। जब इसका पता प्रभु श्री राम चन्द्र जी को हुआ तो वह माता – पिता के आदेश को मानकर वनवास जाने लगे तो लक्ष्मण भी वनवास जाने की जिद करने लगे। माता सुमित्रा के आदेश पर साथ ले जाने के लिए तैयार हुए। साथ में सीता माता भी वन गमन की। भगवान के वन गमन की कथा सुनकर श्रोता गण भावुक हो गए।

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button